VIDEO: जिराफ पर टूट पड़ीं शेरनियां, यूं बनाया लंबे-चौड़े जानवर को अपना शिकार; देख लें एकता का बल
जंगल का एक नियम है ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ यानी यहां जो ताकतवर है, वहीं जिंदा रह पाता है और अगर ताकत की बात करें तो शेरों से ज्यादा ताकतवर और खतरनाक भला जंगल में और कौन है. यूं ही नहीं उन्हें जंगल का राजा कहा जाता है. शेर ऐसे जानवर हैं, जिन्हें देखते ही दूसरे जानवर भाग खड़े होते हैं. हालांकि अगर उन्हें शिकार करना होता है तो फिर कोई भी जानवर उनसे भाग नहीं सकता. सोशल मीडिया पर शेरनियों के शिकार का ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बड़े से जिराफ का शिकार करती नजर आती हैं. एक साथ कई सारी शेरनियों ने उसका शिकार कर ये भी बता दिया कि एकता में कितना बल होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिराफ कैसे भागने की कोशिश कर रहा है और शेरनियां उसके पीछे पड़ी हुई हैं. जिराफ अपनी लंबी टांगों और फुर्ती का इस्तेमाल करते हुए बचना चाह रहा है, लेकिन जंगल में जब कई शेरनियां एकजुट हो जाएं तो फिर किसी भी जानवर का बच पाना बेहद मुश्किल हो जाता है और जिराफ के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक शेरनी ने जिराफ का पैर पकड़ लिया तो दूसरी ने कूदकर उसका पेट पकड़ लिया. उन्होंने जिराफ की रफ्तार बेहद ही धीमी कर दी. आखिरकार शेरनियों की टीमवर्क के सामने उसकी ताकत बेअसर हो जाती है और वो जमीन पर गिर पड़ता है.
हैरान कर देगा वायरल वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 26 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है कि ‘जंगल का असली कानून यही है, एकता में शक्ति है’, तो किसी ने कहा, ‘जिराफ की हालत देखकर बुरा लगा, लेकिन शेरनियों की रणनीति गजब की थी’. वहीं, कई यूजर्स ने ये भी कहा है, ‘जंगल में यही नियम चलता है, जो साथ मिलकर लड़ता है, वही जीतता है’.
यहां देखें वीडियो
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 4, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wk5O1gl
Leave a Reply