VIDEO: सांप को भी लग गई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखने की लत, यकीन न हो तो खुद देख लें

VIDEO: सांप को भी लग गई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखने की लत, यकीन न हो तो खुद देख लें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तो आपने भी देखा ही होगा. ये एक कॉमेडी सीरियल है, जो घर-घर में फेमस हो चुका है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को ये सीरियल पसंद है, पर क्या आप सोच सकते हैं कि ये सीरियल जीव-जंतुओं को भी पसंद होगा? जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और देखने के बाद अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे. दरअसल, वीडियो में एक सांप बड़े ही ध्यान से मोबाइल देखता नजर आता है, जिसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चल रहा होता है. अब आप खुद सोचिए कि ये नजारा देखकर भला किसे हैरानी नहीं होगी.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर बैठी दो लड़कियां मोबाइल में आराम से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देख रही होती हैं, जिसमें तारक मेहता और जेठालाल आपस में बात करते नजर आते हैं. वहीं, बेड पर लेटा एक सांप भी ये सीरियल देख रहा होता है. अब सांप को स्क्रीन पर ध्यान से देखते देख लोग दंग रह गए. ऐसा लग रहा है जैसे उसे भी जेठालाल की कॉमेडी भा गई हो. यूं तो सांपों से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस तरह से किसी सांप को मोबाइल देखते और उसमें भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखते तो शायद ही आपने कभी देखा होगा.

करोड़ों बार देखा जा चुका वीडियो

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dimple_vaishnav79_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘लगता है नागराज भी अब गोकुलधाम सोसायटी का फैन हो गया है’, तो दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जेठालाल का जादू तो इंसानों पर ही नहीं, अब सांपों पर भी चलने लगा है’. वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि ये वीडियो देखने के बाद तो लगता है कि सांप भी लॉकडाउन के समय टीवी देखने के शौकीन हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by DiMpLe_Vaishnav 🧿 (@dimple_vaishnav79_)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DlQTibV