VIDEO: बाघ ने जंगली सूअर का किया शिकार, तभी आ पहुंचा मगरमच्छ, फिर जो हुआ…
शेर और बाघ की गिनती जंगल के सबसे बड़े शिकारियों में होती है, जिन्हें देखते ही सारे जानवर भाग खड़े होते हैं, क्योंकि एक बार अगर कोई जानवर इनके चंगुल में फंस गया तो फिर जान से जाना तय है. इसीलिए कहा जाता है कि जंगल में जिंदगी और मौत का खेल हमेशा चलता ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूंखार बाघ जंगली सूअर का शिकार करता नजर आता है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि इस खतरनाक खेल में अचानक ही पानी के दैत्य मगरमच्छ की एंट्री हो जाती है. उसके बाद जो होता है, उस नजारे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ अपनी पूरी ताकत के साथ एक जंगली सूअर पर हमला करता दिखाई देता है. इस दौरान सूअर बेबस नजर आता है, क्योंकि बाघ के पंजों और दांतों के सामने उसकी एक नहीं चलती. शिकार लगभग बाघ के कब्जे में आ गया था कि तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है. एक विशालकाय मगरमच्छ बिजली की रफ्तार से चलता हुआ वहां पहुंच जाता है और बाघ के शिकार पर अपनी नजरें गड़ा देता है. वो जंगली सूअर पर अटैक करने और बाघ के मुंह से उसका शिकार छीनने की कोशिश करता है, लेकिन बाघ अपने शिकार को लेकर वहां से दूर हट जाता है.
लाखों बार देखा गया वीडियो
इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Predatorvids नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख 30 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘बाघ बड़े शिकारी होते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मगरमच्छ आखिर थर्ड पार्टी बनने क्यों आ गया बीच में’. इस वायरल वीडियो ने ये साबित कर दिया कि जानवरों को हर पल नए शिकारी का सामना करना पड़ता है और यही जंगल का नियम है.
यहां देखें वीडियो
— PREDATOR VIDS (@Predatorvids) September 25, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FEobXjB
Leave a Reply