VIDEO: बच्चे पर ‘जुल्म’ सहन नहीं कर पाए रोहित, बीच मैदान में जीत लिया दिल
Rohit Sharma’s Video Goes Viral: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने को बेताब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को रोकने पर वो भड़क गए और बीच मैदान में चिल्ला उठे.
क्या है वीडियो में?
टीम इंडिया के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. हुआ ये कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक नन्हा फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा.
इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को रोकने लगा, जिसे देखकर रोहित शर्मा सिक्योरिटी गार्ड पर भड़क गए और चिल्लाकर बच्चे को छोड़ने को कहा. इसके बाद रोहित ने बच्चे को अपने पास बुलाया. ये नजारा देख वहां मौजूद लोग रोहित शर्मा की तारीफ करने लगे. इस दौरान रोहित शर्मा ने एक और फैंस को खुश कर दिया.
A security guard stopped a kid a bit too harshly, Rohit immediately intervened and asked him to let the kid come.
Truly Ro is one of the kindest souls.
— Rohan
(@rohann__45) October 10, 2025
रोहित ने नन्हें फैंस को किया खुश
रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चा मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर रोहित शर्मा के पास पहुंचा. रोहित शर्मा उस जर्सी पर आटोग्राफ दिए. इस दौरान वो बच्चा काफी भावुक हो गया था, जिस पर रोहित ने उसे दिलासा दिया. इस पर वो नन्हा फैंन खुश हो गया.
A little kid was crying in front of Rohit Sharma while taking his autograph, so Rohit gently patted his back to comfort him.
This shows the pure love fans have for @ImRo45
pic.twitter.com/aTT04xNANi
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 10, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. अब वो ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब हैं. इसके लिए रोहित शर्मा जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित के साथ नेट्स में पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर और युवा बल्लेबाज अंकृष रघुवंशी भी मौजूद थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nKiH0dk
Leave a Reply