जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर-नौ में एक बड़ा हादसा टल गया, जब निर्माणाधीन पांच मंजिला होटल झुकने लगा. बेसमेंट खोदाई के दौरान दीवारों में दरारें आईं और होटल एक तरफ झुक गया. बढ़ते खतरे को देखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने इसे नियंत्रित तरीके से गिराने का फैसला लिया. महज पांच सेकेंड में पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई. जैसे ही दरारें दिखीं, सभी मजदूर काम छोड़कर सुरक्षित जगह चले गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. मौके पर अधिकारी पूरे इलाके को खाली करवाने में जुट गए. गिराने की तैयारी में क्रेन और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया. वहीं, होटल के मालिक ने कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि उन्होंने नगर निगम से अनुमति लेकर एक लाख पच्चीस हजार रुपए जमा कराए हैं. हालांकि, जेडीए का कहना है कि होटल रेजिडेंशियल क्षेत्र में था और कॉमर्शियल गतिविधियों के लिए नियमों के विपरीत बनाया जा रहा था. इस कारण और बेसमेंट की गलत खोदाई के चलते होटल को नियंत्रित ढहाया गया.
https://ift.tt/kpEw1am
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply