Vicky Kaushal Film: शाहरुख से टक्कर पड़ी भारी, विकी कौशल की फिल्म डूबी, करोड़ों का हुआ नुकसान

Vicky Kaushal Film: शाहरुख से टक्कर पड़ी भारी, विकी कौशल की फिल्म डूबी, करोड़ों का हुआ नुकसान

Vicky Kaushal Film: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विकी कौशल ने अपने 10 साल के एक्टिंग करियर में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही एक से बढ़कर एक फिल्में देकर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया है. लेकिन, विकी कौशल की कई फिल्में टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटी भी हैं. आज हम आपको विकी की एक ऐसी ही पिक्चर के बारे में बता रहे हैं, जिसका बजट 45 करोड़ रुपये था और वो 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी.

बॉलीवुड में कभी छोटे-मोटे रोल से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले विकी कौशल ने अपना एक्टिंग डेब्यू बतौर लीड एक्टर साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से किया था. वो अपने करियर में ‘राजी’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘छावा’ और ‘संजू’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि एक्टर के खाते में कई महाफ्लॉप और डिजास्टर फिल्में भी दर्ज हैं.

2023 में आई थी फिल्म

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’. ये पिक्चर दो साल पहले 22 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. इसमें विकी के साथ मानुषी छिल्लर, सलोनी खन्ना, भुवन अरोड़ा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, सृष्टि दीक्षित ने भी काम किया था. इसका डायरेक्शन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था. वहीं इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे.

बजट का 20 फीसदी भी नहीं कमाया

विकी ने इस पिक्चर में वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ बिल्लू नाम का किरदार निभाया था. इसकी टक्कर उस वक्त शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ से हुई थी. जवान तो बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली थी, लेकिन द ग्रेट इंडियन फैमिली का हाल बहुत बुरा हुआ था. मेकर्स ने इस पिक्चर को 45 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. लेकिन, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई सिर्फ 5.6 करोड़ रुपये ही हुई थी.

अब ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे विकी

विकी कौशल पिछली बार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे. वहीं अब अभिनेता ‘लव एंड वॉर’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार भी लीड रोल में होंगे. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही ये पिक्चर साल 2026 में रिलीज होगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4HiesX3