उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भोवाली के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। बरेली के इज्जत नगर से बाबा नीम करोली धाम जा रही एक स्कॉर्पियो कार में बच्चों समेत नौ लोग सवार थे। गुरुवार तड़के करीब 9:30 बजे अल्मोड़ा की ओर भोवाली पेट्रोल पंप से लगभग 500 मीटर आगे यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नैनीताल पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और अग्निशमन सेवाओं की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को भोवाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा केंद्र में भेज दिया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान बरेली जिले के चवान गांव की निवासी गंगा देवी (55) और बृजेश कुमारी (26) तथा बरेली के पीलीभीत की निवासी नैन्सी गंगवार (24) के रूप में की है।
इसे भी पढ़ें: High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा
घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी सेंटर भेजा गया, कुछ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां से तीन घायलों को बरेली ले जाया गया। सभी घायल यूपी और गुजरात के रहने वाले हैं। ये लोग सुबह कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन धाम से करीब 5 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।
https://ift.tt/hNGjcJz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply