उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए के एक शावक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रभागीय वन अधिकारी भरत कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम तेंदुए का शावक जंगल से गुजर रही सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था और इसी दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि शावक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और राहगीरों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस राजमार्ग के आसपास स्थित दुकानों, पेट्रोल पंपों और ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/eU05D2S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply