DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Uttar Pradesh के अगले विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं : Pankaj Chaudhary

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है इसलिए 2027 के विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।

चौधरी ने मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और इसलिए 2027 के विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक आम कार्यकर्ता सर्वोच्च पदों तक पहुंच सकता है। यही पार्टी की लोकतांत्रिक पहचान है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र काम गलती ढूंढना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस) में वंशवाद की राजनीति हावी है जबकि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 से मिली चुनावी सफलताओं को 2027 में भी दोहराने का संकल्प लेने का आग्रह किया और मेरठ के ऐतिहासिक योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि 1857 की क्रांति यहीं से शुरू हुई थी और अब 2027 में भारी बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता भी यहीं से तय होगा।


https://ift.tt/gsax9BR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *