DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

भदोही में पुलिस मुठभेड़ में घायल एक शातिर बदमाश अदालत में पेशी के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि मंगलवार को उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को औराई थाना क्षेत्र में उगापुर नहर के पास प्रयागराज जिले के शिवम् भारतीय (19) और मोनू तिवारी (22) को पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

मांगलिक के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दोनों को पुलिस ने रोका, जिस पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 25 हज़ार रुपये के इनामी शिवम को बाएं पैर में पुलिस की गोली लगी।

पुलिस ने शिवम और मोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
मांगलिक के मुताबिक सोमवार को सुबह मुठभेड़ के बाद शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसे एवं उसके साथी मोनू को देर शाम पांच बजे सिविल जज अनामिका चौहान की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजने के लिए पुलिस की गाड़ी में बैठाया जा रहा था, तभी गोली लगने के कारण लंगड़ा कर चल रहा शिवम चकमा देकर फरार हो गया और सोमवार देर रात तक पकड़ा नहीं गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार फरार बदमाश शिवम अदालत परिसर में झाड़ियों में छुपा था तथा आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे के बीच भीड़ का फ़ायदा उठाकर परिसर के पीछे की दीवार फांद कर कूद कर फरार होने की फिराक में वह एक गहरे गड्ढे में गिर गया। इससे उसका एक पैर टूट गया। उसके फरार अपराधी होने से अनजान कुछ लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

मांगलिक ने बताया कि दोनों लुटेरों पर हत्या के प्रयास और लूट समेत विभिन्न जगह ने मामलों के कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दो उप निरीक्षकों और एक सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मांगलिक ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी के खिलाफ ज्ञानपुर सदर कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।


https://ift.tt/jpQ6Hl2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *