US Shutdown Benefits Putin: अमेरिकी शटडाउन के बाद पुतिन को मिला मौका, यूक्रेन में बढ़े रूस के हमले

अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने से रूस को यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाइयों को तेज करने का मौका मिला है. इस शटडाउन के कारण अमेरिकी सरकार का ध्यान घरेलू मुद्दों पर केंद्रित हो गया है. इसका फायदा उठाते हुए, रूस ने यूक्रेन के चेर्निहीव क्षेत्र में विनाशकारी ड्रोन हमले किए हैं, जिससे वहां के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. पिछले 12 घंटों से यूक्रेन के सूमी में भी रूसी सेना का विध्वंसक ड्रोन प्रहार जारी है, जिससे शॉट्सका और स्लावोचित सहित 38 से अधिक इलाकों में बिजली गुल हो गई है. डोनेस्क में भी रूसी सेना ने यूक्रेनी सैन्य काफिले पर गुरिल्ला हमला किया है. यह सरकारी शटडाउन, जो कि 2019 के बाद पहला और 6 साल में पहली बार हुआ है, तब होता है जब अमेरिकी संसद फंडिंग बिल पास करने में विफल रहती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yjAT3Wr