UPSC NDA, CDS 1 Final Result 2025 Out: यूपीएससी एनडीए-सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट
UPSC NDA, CDS 1 Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए/ एनए 1 और सीडीएस 1 परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. फाइनल नतीजे एसएसबी इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किए गए हैं. कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. सीडीएस में कुल 365 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर जारी किया गया है.
यूपीएससी ने अप्रैल 2025 में आयोजित 155वीं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), 117वीं भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (NA) 1 और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 1 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. कुल 735 अभ्यर्थियों ने NDA और NA प्रशिक्षण के लिए सफलता प्राप्त की है. वहीं CDS के लिए 365 कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 227, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 103 और वायु सेना अकादमी के लिए 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
UPSC NDA, CDS 1 Final Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एनडीए/एनए 1 और सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- फाइनल मेरिट लिस्ट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
UPSC CDS 1 Result 2025 Topper Name List: सीडीएस 1 में किसने किया टाॅप?
भारतीय सैन्य अकादमी
- रैंक 1- चिराग ग्वार
- रैंक 2- आर्य उमेश धर्माट्टी
- रैंक 3- सत्य प्रकाश तिवारी
भारतीय नौसेना अकादमी
- रैंक 1- आर्य उमेश धर्माट्टी
- रैंक 2- रेहान सिंह ढाका
- रैंक 3- एस ललित आदित्यन
वायु सेना अकादमी
- रैंक 1- रेहान सिंह ढाका
- रैंक 2- अक्षत
- रैंक 3- अतुल गोयत
सरकारी अधिसूचनाओं के अनुसार, भारतीय सैन्य अकादमी में रिक्तियों की संख्या 100 है, जिनमें सेना विंग से एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवारों के लिए 13 सीटें आरक्षित हैं. वहीं भारतीय नौसेना अकादमी में कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो के अंतर्गत 32 पद हैं, जिनमें से 6 सीटें नौसेना विंग से एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र धारकों के लिए हैं. इसी प्रकार वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में 32 पद हैं, जिनमें से 3 एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (वायु विंग) धारकों के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें – UP PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 आज, अभ्यर्थी नोट कर लें ये नियम
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/24al5tT
Leave a Reply