देश की राजधानी दिल्ली में UPSC स्टूडेंट रामकेश मीना की हत्या उसकी लिव-इन पार्टनर ने की थी। गर्लफ्रेंड ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। तीनों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में पूरा मर्डर प्लान किया, जिससे हत्या नहीं हादसा लगे। गर्लफ्रेंड अमृता चौहान मुरादाबाद की रहने वाली है और फोरेंसिक साइंस से बीएससी कर रही है। पुलिस ने 18 अक्टूबर को अमृता को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद सोमवार को उसके 2 साथियों सुमित कश्यप और संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 6 अक्टूबर को दिल्ली के गांधी विहार में एक फ्लैट की चौथी मंजिल में आग लग गई थी। जब फायरकर्मी अंदर पहुंचे, तो उन्हें 32 साल के रामकेश मीना की जली हुई शव मिली। रामकेश राजस्थान का रहने वाला था। शुरुआत में पुलिस ने इसे हादसा मान लिया। लेकिन, जांच जारी रखी। सोमवार को कुछ ही दिनों में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि रामकेश की मौत हादसा नहीं, सोची-समझी हत्या थी। इस पूरी की मास्टरमाइंड रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता है। जानिए 6 अक्टूबर को क्या हुआ था आग के बीच जली हुई लाश मिली, CCTV में 2 संदिग्ध दिखे
6 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को गांधी विहार स्थित ई-60 की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इसी दौरान जांच टीम को फ्लैट से एक बुरी तरह जला हुआ शव मिला। उसे हिंदू राव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान 32 साल के रामकेश मीणा के रूप में हुई। जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगालने से पता चला कि 5-6 अक्टूबर की रात 2 लोग चेहरे पर नकाब लगाकर बिल्डिंग में घुसे थे। 39 मिनट बाद एक आदमी इमारत से बाहर निकलता दिखा। रात 2:57 बजे एक लड़की दूसरे आदमी के साथ बिल्डिंग से बाहर आती दिखाई दी। इस लड़की की पहचान बाद में अमृता चौहान के रूप में हुई। इन लोगों के जाने के ठीक बाद फ्लैट में आग लगी। पहले गला घोंटा, फिर लाश को जलाने तेल-घी डाला
पुलिस ने बताया कि तीनों ने पहले मीणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी। अमृता का एक्स बॉयफ्रेंड, जो LPG डिस्ट्रीब्यूटर भी था, उसने गैस सिलेंडर का वॉल्व खोला। फिर उसमें आग लगा दी, जिससे विस्फोट हो गया। इसके बाद वे मीणा के पास रखी हार्ड डिस्क, लैपटॉप और बाकी सामान लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मीणा के कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पढ़िए आखिर क्यों गुस्से में थी गर्लफ्रेंड पुलिस ने बताया कि अमृता कई दिनों से रामकेश मीना की हत्या की साजिश रच रही थी। वह बहुत गुस्से में थी। रामकेश ने उसके कुछ अश्लील फोटो-वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिए थे। अमृता फोटो-वीडियो डिलीट करने के लिए कह रही थी, लेकिन रामकेश ऐसा नहीं कर रहा था। एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश
जब रामकेश किसी तरीके से नहीं माना, तो अमृता ने उसे खत्म करने का प्लान बना लिया। उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप से संपर्क किया। सुमित की मुरादाबाद में गैस एजेंसी थी। दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। अमृता को लगा कि अगर वह पूरे फ्लैट में आग लगा देगी, तो फोरेंसिक टीम को कोई सबूत नहीं मिल पाएगा। इसलिए पूरी वारदात को उसने संदीप कुमार की मदद से अंजाम दिया। 6 अक्टूबर की सुबह अमृता, सुमित और सुमित फ्लैट में घुसे। इन लोगों ने रामकेश मीना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी हार्डडिस्क, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। साथ ही वहां से ऐसे सभी सबूत मिटा दिए, जिनसे तीनों की पहचान हो सकती थी। शरीर पर डाला तेल, घी और शराब, फिर लगा दी आग
हत्या के बाद तीनों ने रामकेश के शरीर पर तेल, घी और शराब डाली। फिर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी। जिससे ऐसा लगे कि फ्लैट में कोई हादसा हुआ है। तीनों का मकसद था कि आग में सब कुछ जल जाए और सारे सबूत मिट जाएं। तीनों के वहां से निकलने के करीब 15 मिनट बाद कमरे में जोरदार धमाका हुआ। गर्लफ्रेंड ने खुद किया खुलासा
सुराग मिलने के बाद पुलिस ने मुरादाबाद में छापे मारे। अमृता को 18 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और तीसरे आदमी का नाम भी बताया। तीनों आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने तब से चोरी का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें डिजिटल डिवाइस और पर्सनल सामान शामिल हैं। ———————— ये खबर भी पढ़ें मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में 5 सिलेंडर फटे, महिला की मौत, भीषण आग से घिरे लोग, 10 झुलसे मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। इसके बाद एक-एक करके 5 गैस सिलेंडर फट गए। हादसे में 10 से अधिक लोग झुलस गए। रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव की मौत हो गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/cGyoVji
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply