Upcoming Films: 3-3 फिल्मों पर बड़ा अपडेट! ‘थम्मा’ के बाद इन 2 बड़े फिल्ममेकर के साथ काम करेंगे आयुष्मान खुराना

Upcoming Films: 3-3 फिल्मों पर बड़ा अपडेट! ‘थम्मा’ के बाद इन 2 बड़े फिल्ममेकर के साथ काम करेंगे आयुष्मान खुराना

Upcoming Film: आयुष्मान खुराना अपनी मच अवेटेड दिवाली रिलीज़ ‘थम्मा’ की तैयारी में जुटे हुए हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में एक मजेदार अपडेट शेयर किया है. आयुष्मान ने पुष्टि की है कि ‘थम्मा’ के बाद, वह फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या और बाद में धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दो बड़ी फिल्मों में काम करेंगे. एक्टर ने खुद अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी शेयर की है.

FICCI Frames 202 में आयुष्मान ने अपनी अपकमिंग फिल्मों का खुलासा किया और कहा, “मेरी फिल्मों की लिस्ट में, ‘थम्मा’ मेरी पहली, बड़ी दिवाली रिलीज है. इसके बाद सूरज बड़जात्या की एक फिल्म आएगी, जो भी बड़ी आडियंस के लिए है. इसके बाद मैं धर्मा फिल्म भी कर रहा हूं, जो भी बड़ी आडियंस के लिए होगी. लेकिन मैं बीच में पंगा लेता रहूंगा. मैं टेढ़ी-मेढ़ी फिल्में करना जारी रखूंगा क्योंकि यही मेरा मूल है!”

सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम बनेंगे आयुष्मान

एक इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने कहा, “हम उनके (आयुष्मान और शरवरी) साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसकी कहानी मुंबई में ही बेस्ड है. वह एक समर्पित और बेहतरीन एक्टर हैं. यह सही कहानी चुनने, उसे वास्तविक बनाने और सही कलाकारों के साथ बनाने के बारे में है. उनके अलावा हमारी कास्ट में और भी लोग हैं, जैसा कि मेरी सभी फिल्मों में होता है.” मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपकमिंग फैमली ड्रामा फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रेम का पॉपुलर किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

करण जौहर के साथ कॉमेडी स्पाई फिल्म

करण जौहर के साथ आयुष्मान खुराना की एक फिल्म स्पाई कॉमेडी होने वाली है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, आकाश कौशिक इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे और यह एक अनोखी जासूसी कॉमेडी होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक करण और गुनीत इस टॉपिक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि स्क्रिप्ट ने कॉमेडी के साथ जासूसी एलिमेंट्स के सही मिश्रण के साथ अच्छा आकार लिया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vuoby2a