Upcoming Film: रणबीर की ‘रामायण’ में जो किया, वो ‘फौजी’ फिल्म में भी करेंगे अमिताभ बच्चन, नेशनल TV पर किया वादा
Upcoming Film: उम्र 82 साल, लेकिन अब भी अमिताभ बच्चन डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. यही चीज दिखाती है कि वो कितने बेहतरीन एक्टर हैं. न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ का हिस्सा भी बन रहे हैं. उनके पास इस वक्त भी कई बड़ी फिल्में हैं. पर कुछ वक्त पहले जानकारी मिली थी कि यह सुपरस्टार रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में दिखने वाला है. वो बेशक स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे, पर उनकी आवाज करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी. यूं तो बिग बी उस फिल्म में भी डबल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पर एक्टर ने नेशनल टीवी पर एक बड़ा वादा कर दिया है. साथ ही उनकी एक फौजी फिल्म में एंट्री हो गई है. जिसमें क्या करने वाले हैं, जानिए.
अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हाल ही में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. यूं तो 11 तारीख को वो 83 साल के होंगे, पर उससे पहले ही मेकर्स ने स्पेशल एपिसोड शूट किया. जहां वो अपनी मां की आवाज सुनकर रोने लग गए. यह प्रोमो शेयर किया गया है. वहीं, शो में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर भी पहुंचे थे, जहां एक्टर ने एक स्पेशल डिमांड रखी है.
अमिताभ बच्चन ने कौन सा वादा किया?
नवंबर में जो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, उसमें फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ भी शामिल है. दरअसल इस पिक्चर को 21 नवंबर को सिनेमाघरों में लाया जाएगा. नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने फरहान अख्तर से इसी फिल्म के बारे में पूछा. वो बताते हैं कि एक पॉपुलर बैटल थी, जिस पर इस फिल्म को बनाया गया है. भारत-चीन युद्ध में चीनी सेना का हमने डटकर सामना किया था. साथ ही फिल्म का मुख्य किरदार हैं- मेजर शैतान सिंह भाटी. जिनपर वो फिल्म बना रहे हैं. इस दौरान फरहान अख्तर ने बिग बी से एक फेवर मांगा. वो कहते हैं कि- यह फिल्म एक नैरेटर की आवाज से शुरू होती है. जो बताता है कि यह क्या हुआ था, क्यों हुआ था और किस वजह से हुआ था.
आगे फरहान अख्तर ने कहा कि आप यह कर लीजिएगा. यह बेस्ट बर्थडे रिटर्न गिफ्ट होगा. इस दौरान नेशनल टीवी पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हां कर दिया. यूं तो वो फिल्म में प्रेजेंट नहीं होंगे, पर शुरुआत में उनकी आवाज सुनाई देगी. यह बात सुनने के बाद जावेद अख्तर कहते हैं कि बेटा मुझे तुम पर नाज है, तुम्हें पता है किस वक्त क्या करना चाहिए. अपनी बुलंद आवाज के लिए भी एक्टर जाने जाते हैं.
View this post on Instagram
क्यों रामायण से जोड़ा है कनेक्शन
दरअसल रणबीर कपूर की रामायण का पार्ट 1 साल 2026 में रिलीज होगा. जिसे नीतेश तिवारी बना रहे हैं. वहीं नमित मल्होत्रा फिल्म के डायरेक्टर हैं. कुछ वक्त पहले जानकारी मिली थी कि वो जटायु के किरदार के अलावा फिल्म के नैरेटर भी होंगे. उन्हें फिल्म में डबल जिम्मेदारी मेकर्स ने सौंपी है. अब वैसा ही कुछ फौजी फिल्म में भी करेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OenW48A
Leave a Reply