UP: बासी चावल परोसा तो ससुर ने बहू पर चलाई गोली, गंभीर हालत में भर्ती… दबाव में बयान भी बदले

UP: बासी चावल परोसा तो ससुर ने बहू पर चलाई गोली, गंभीर हालत में भर्ती… दबाव में बयान भी बदले

कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत ससुर ने बासी चावल परोसने से नाराज होकर अपनी बहू पर लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी. इस हमले में बहू के पैर और चेहरे पर छर्रे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने घायल महिला को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया.

घटना सोमवार रात की है, जब सिक्योरिटी गार्ड नंदलाल तिवारी नशे की हालत में अपने घर पहुंचा. नंदलाल अपने बड़े बेटे सोमदत्त और बहू आराधना के साथ रहता है, जबकि उसकी पत्नी छोटे बेटे के साथ पुखरायां में रहती है. पुलिस के अनुसार नंदलाल ने रात में खाना मांगा. आराधना ने थाली में सुबह का बचा हुआ चावल परोस दिया, जिसे देखकर नंदलाल का गुस्सा भड़क उठा. उसने बहू के साथ गाली-गलौज शुरू की और जान से मारने की धमकी दी.

कमरे में खुद को बंद कर बचाई जान

गुस्से में आकर नंदलाल ने पास रखी अपनी लाइसेंसी राइफल उठाई और आराधना पर गोली चला दी. गोली के छर्रे आराधना की दाहिनी जांघ और चेहरे पर लगे. चीखते हुए आराधना ने किसी तरह कमरे में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बेटा सोमदत्त मौके पर पहुंचे. सोमदत्त ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल आराधना को हैलट अस्पताल पहुंचाया.

पहले लगाए ससुर पर आरोप, फिर बदले बयान

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आराधना ने ससुर पर बासी चावल परोसने के विवाद में गोली चलाने का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में पारिवारिक दबाव में उसने इसे हादसा बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया. परिजनों ने भी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नंदलाल की राइफल को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल सिर्फ बासा चावल परोसने की वजह से गोली चला देने की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oKv8jD3