‘UP पुलिस की गोली से बचने आया हूं…’ एनकाउंटर का डर, हत्या के प्रयास के आरोपी का सरेंडर

‘UP पुलिस की गोली से बचने आया हूं…’ एनकाउंटर का डर, हत्या के प्रयास के आरोपी का सरेंडर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और सहारनपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर अब साफ दिखने लगा है. पुलिस के एनकाउंटर अभियान ने अपराधियों में ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि अब वे खुद थानों में पहुंचकर आत्मसमर्पण करने लगे हैं.

हाल ही में सहारनपुर पुलिस द्वारा किए गए कई फुल और हाफ एनकाउंटर के बाद अपराधी गैंगों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की सख्ती और एनकाउंटर के डर से हत्या के प्रयास के एक आरोपी ने गुरुवार को देवबंद कोतवाली पहुंचकर अपने परिजनों के साथ फिल्मी स्टाइल में सरेंडर कर दिया.

गुर्जर फायरिंग प्रकरण से जुड़ा था आरोपी

बताया जा रहा है कि गांव धर्मपुर गुर्जर फायरिंग प्रकरण से जुड़ा आरोपी प्रशांत कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस की बढ़ती दबिश और एनकाउंटर की चर्चाओं के बीच उसने आज परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी के चेहरे पर भय साफ झलक रहा था.

उसने पुलिस से कहा कि उसे डर है कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे, इसलिए वह खुद थाने आया है ताकि अपनी जान बचा सके. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि प्रशांत से उसके अन्य साथियों और फायरिंग प्रकरण के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऑपरेशन क्लीन मुहिम लगातार जारी

सहारनपुर के SSP आशीष तिवारी ने कहा कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी. जो भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आत्मसमर्पण पुलिस की सख्ती और कानून व्यवस्था के प्रति बढ़ते विश्वास का परिणाम है.

एसएसपी ने बताया कि जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस की ऑपरेशन क्लीन मुहिम लगातार जारी है. बीते तीन दिनों में पुलिस ने कई बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ की कार्रवाई की है.

सरसावा क्षेत्र में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को मार गिराया गया, जबकि अन्य कई अपराधी पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि जनता में सुरक्षा का माहौल कायम रहे और अपराधियों में कानून का भय बना रहे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x5Hj4Ac