UP Weather Update: यूपी वाले ध्यान दें! 5 दिन होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, कहा- साथ में ओले भी गिरेंगे

UP Weather Update: यूपी वाले ध्यान दें! 5 दिन होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट, कहा- साथ में ओले भी गिरेंगे

देशभर में मानसून का सीजन खत्म हो गया है. हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हुई है. वहीं, आने वाले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ राज्यों के लिए आने वाले दिनों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी के बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, फैजाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ जिले में 4 और 5 अक्टूबर को भारी हो सकती हैं. मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए पूर्वी यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 2, 3 और 6 अक्टूबर को पूर्वी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.

पश्चिमी यूपी में बारिश का येलो अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के लिए 6 और 7 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया है. 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद जिले में भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग ने यूपी के साथ-साथ कई राज्यों के लिए भी बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. पांच और छह अक्टूबर को उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी अलर्ट जारी किया है. जिससे यहां के तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. आपको बता दें कि मानसून सीजन में इस बार पूरे देशभर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PvVKf3J