UP Weather Update: यूपी में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदला है. आने वाले दिनों में प्रदेशवाशियों को तेज धूप व उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले अगले 5-6 दिनों में प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में प्रदेश के पूर्वी जिलों के साथ मध्य जिलों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है. जबकि कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं. अनुमान है कि आने वाले 5-6 दिनों तक आसमान मे बदलों का आना जाना रहेगा.

आज दशहरे के मौके पर भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. साथ ही कुछ जगहों पर बरिश भी हो सकती है. इस मौसमी बदलाव के कारण आने वाले 5-6 दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5-6 दिनों में प्रदेश के की हिस्से में बारिश की देखने हो सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने और बादलों की गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

प्रदेश के पूर्व और मध्य के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर शामिल हैं.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

इसके अतिरिक्त, बुंदेलखंड के कुछ जिले में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इन जिलों में कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं. जबकि प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. यहां आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है जिसके चलते लोगों को धूप व उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SdckYAr