UP Weather: दशहरे पर चिलचिलाती धूप या बारिश… नोएडा, आगरा, लखनऊ समेत कहां कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather: दशहरे पर चिलचिलाती धूप या बारिश… नोएडा, आगरा, लखनऊ समेत कहां कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है, इसके बाद मानसून की विदाई तय मानी जा रही है. आज 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बादल के साथ आसमान साफ रहा. मौसम विभाग मुताबिक, राज्य में इन दिनों अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 34 °C से 35 °C के बीच रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान लगभग 27 °C से 28 °C तक रहने का अनुमान है. आइए जानते हैं कि आगर, लखनऊ, नोएडा और प्रयागराज में दशहरे पर मौसम कैसा रहेगा…

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 28 से 30 सितंबर तक राज्य के पूर्वी और पश्चिम दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश के अलावा कुछ इलाकों में आसमान साफ रहेगा. 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई. 29 सितंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश के आसार हैं. 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पश्चिमी में कहीं कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

आगरा में कैसा रहेगा मौसम?

आगरा में मानसून की वापसी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक दो दिनों में आगरा से मानसून की वापसी हो सकती है. आगरा में अलग-अलग इलाकों में पिछले दिनों हल्की बारिश हुई. वहीं बारिश के धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. आगरा में 28 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 सेल्सियस से भी अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. दशहरा के दिन लोगों को कड़ी धूप के साथ ही उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

नोएडा में बरसेंगे बादल या खिलेगी धूप

पश्चिमी यूपी में आने वाले दो से तीन दिनों में मानसून की विदाई तय मानी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर से ही पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. वहीं नोएडा में आने वाले दिनों बारिश संभावना नहीं है. आसमान साफ रहने का अनुमान और धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस होगी. वहीं दशहरे के दिन यानी दो अक्टूबर को लोगों दिन में चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

प्रयागराज में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने प्रयागराज में 3 अक्टूबर तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं 28 सितंबर को प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तामपमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वही मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि आने वाले दिनों में प्रयागराज समेत पूर्वी यूपी में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

यूपी अब तक कितने मिलीमीटर हुई बारिश?

1 जून से 24 सितंबर तक राज्य में अनुमानित बारिश 730.4 मिमी के सापेक्ष 695.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 24 सितंबर से राज्य के पश्चिमी हिस्सों से शुरू हो गई है. वहीं माना जा रहा है कि इस हफ्ते बिजनौर, आगरा, बरेली, झांसी और मैनपुरी से भी विदा होने का अनुमान है. कानपुर, लखनऊ ,प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी से 3 से 4 अक्टूबर तक मानसून की वापसी मानी जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gLdW0r5