UP PGT exam postponed: यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा फिर स्थगित, नई तारीख का ऐलान नहीं

UP PGT exam postponed: यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा फिर स्थगित, नई तारीख का ऐलान नहीं

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर 2025 को होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से आयोग ने इसे स्थगित कर दिया है. आयोग के उप सचिव की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. फिलहाल अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती लंबे समय से अटकी हुई है. कुल टीजीटी के 3539 पदों और पीजीटी के 624 पदों पर नियुक्ति के लिए कई बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है. पहले भी तिथियों की घोषणा के बाद परीक्षाएं टाली जाती रहीं.
पीजीटी परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर को कराई जानी थी, जबकि टीजीटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी.

यह खबर अभी अपडेट हो रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lxK3mX7