UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2026 में होने वाली परीक्षा में करीब 52 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। UP बोर्ड के अनुसार, 10वीं में 27,50,945 अभ्यर्थी हैं जिसमें 14,38,682 छात्र हैं और 13,12,263 छात्राएं शामिल होंगी। इसी तरह 12वीं में 24,79,352 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जिसमें 13,03,012 छात्र व 11,76,340 छात्राएं होंगी। यानी कुल 52,30,297 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। इस साल कक्षा 9 और 11 में भी 49,46,134 विद्यार्थियों का प्रारंभिक पंजीकरण हुआ है। फिलहाल 10वीं और 12वीं के आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड ने स्कूलों को 31 अक्टूबर तक आवेदन सुधारने और 5 नवंबर तक त्रुटि संशोधन की अंतिम तिथि दी है। 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी घटे बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और त्रुटि संशोधन का कार्य जारी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या में दो 2,06,877 की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घटेगी, क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। एक केंद्र पर औसतन 500 से 1000 विद्यार्थी आवंटित होते हैं। 2025 की बोर्ड परीक्षा में 8140 केंद्र बने थे, जबकि 2024 में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या घटने के साथ केंद्रों की संख्या भी करीब 200 तक घटाई जा सकती है।
https://ift.tt/QNzrBAl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply