Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का मिसाइल और ड्रोन हमला, इस्कंदर-M से दहला पूर्वी यूक्रेन
पूर्वी यूक्रेन में रूस के विनाशकारी हमले जारी हैं, जिसमें इस्कंदर–M और KN-23 मिसाइलों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें यूक्रेन के 10 प्रांतों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन ने 73 रूसी ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया है. ज़ापोरिज़्ज़िया में अकेले 17 स्थानों पर 600 हमलों की रिपोर्ट है. रूस के किंझल और इस्कंदर–M जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलों को रोकना यूक्रेन के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UYnMJcm
Leave a Reply