Ukraine Faces Internal Turmoil Amidst War: जेलेंस्की को सत्ता से हटाने की चर्चा तेज, रूस ने कीव में किया विध्वंसक हमला
यूक्रेन में राष्ट्रपति ज़लेंस्की के लिए अंदरूनी चुनौतियां बढ़ रही हैं. यूक्रेनी मीडिया में सत्ता परिवर्तन की खबरें तेज हैं, जिसमें पूर्व शीर्ष जनरल ज़ालुजनी को ज़लेंस्की के संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. ज़ालुजनी ने ज़लेंस्की पर असंवैधानिक रूप से सत्ता में बने रहने, चुनाव न कराने और युद्ध के बहाने भ्रष्टाचार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. ज़ालुजनी को ज़लेंस्की ने 2023 में बर्खास्त कर दिया था और वह अब लंदन में राजदूत हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ज़लेंस्की युद्ध जारी रखना चाहते हैं, लेकिन यूक्रेन की जनता में इसको लेकर असंतोष बढ़ रहा है. इसके साथ ही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने नाटो सदस्य स्पेन पर रक्षा बजट न बढ़ाने के लिए नाराजगी व्यक्त की और उसे नाटो से बाहर करने की बात कही.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ct2DjNU
Leave a Reply