Udaipur News: पैसों के लेन-देन में विवाद, बदमाश ने की पड़ोसी की पानी में डुबोकर हत्या; बाद में शव को जंगल में फेंका
राजस्थान के उदयपुर से लेन-देन विवाद में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बकाया पैसा लेने पहुंचे पड़ोसी को बदमाश ने पानी में डुबोकर मार डाला. इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के ही जंगल में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
यह पूरी घटना उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नवरत्न कॉम्प्लेक्स भुवाणा की है. यहां रहने वाले चंद्रप्रकाश पालीवाल (56) को अपने पड़ोसी जगदीश डांगी से 1 लाख रुपए लेने थे. मंगलवार रात वह पड़ोसी से पैसे लेने गए, तभी उन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इस दौरान बदमाश ने पड़ोसी से मारपीट की. इसके बाद उसने चंद्रप्रकाश की पानी के हौद में डुबोकर हत्या कर दी.
हत्या कर शव को जंगल में फेंका
हत्या के बाद आरोपी डांगी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कुंभलगढ़ के जंगल में फेंक दिया. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब पिता घर नहीं लौटे तो बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. आपसी विवाद के कारण चंद्रप्रकाश ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग मकान के दूसरे हिस्से में रह रहा था. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत और डर का माहौल है. पुलिस ने मामले की सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D9qhWQ3
Leave a Reply