Udaipur Accident: बीच सड़क पर दिखी भैंस, बचाने में टकराई 5 गाड़ियां; फिर हुआ ऐसा हादसा; 4 की मौत
राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ऋषभदेव में शनिवार रात भैंस को बचाने के चक्कर में 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिसमें एक बोलेरो भी थी और बोलेरो में सवार चारों लोग एक बार बाहर निकाल कर डिवाइडर पर आकर खड़े हो गए. उदयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने डिवाइडर से टकराते हुए चारों लोगों को रौंद दिया. जिससे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. रात करीब आठ बजे ऋषभदेव कस्बे में मयूर मिल के सामने हादसा हुआ. इस हादसे से हाईवे के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी लाइनें लग गई.
जानकारी के अनुसार, हाईवे पर गुजर रही भैंस को बचाने के चक्कर में एक गाड़ी डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरे वाहनों से टकरा गई. उपखण्ड अधिकारी भागचंद रेगर और थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान कर ली गई है.
सड़क हादसे में 4 की मौत
ऋषभदेव थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में सलूंबर के सेमारी क्षेत्र के भोराई घाटा निवासी अनिल पुत्र मूलचंद मीणा, डूंगरपुर के खेमा निवासी ईश्वर पुत्र धुला मीणा, सेमारी के शक्तावतों का गढ़ा निवासी जीजा देवी पत्नी जितेंद्र कुमार कटारा तथा भोराई घाटा निवासी बसंती पत्नी मूलचंद मीणा की मौत हो गई. चारों लोग बोलेरो गाड़ी से उदयपुर में अपने परिवार के किसी सदस्य को डॉक्टर को दिखाकर अपने घर भोराई घाटा जा रहे थे.
डिवाइडर पर खड़े लोगों को ट्रेलर ने रौंदा
मयूर मिल के पास उदयपुर से ऋषभदेव की तरफ जा रही बोलेरो, रोड पर भैंस आ जाने पर अनियंत्रित होकर पलटते हुए हाइवे की दूसरी लेन में पहुंच गई. हादसे में बोलेरो में सवार चारों लोग बच गए और डिवाइडर पर आ गए. इसी बीच उदयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रेलर डिवाइडर से टकराते हुए चारों लोगों को कुचल दिया. हादसे में सभी लोगोंकीमौतहोगई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GMYVPmO
Leave a Reply