हरियाणवी म्यूजिक कंपनी जेम ट्यूंस का मालिक राव इंद्रजीत यादव फिर सुर्खियों में है। यादव के दिल्ली, गुरुग्राम व रोहतक में 10 से ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 2 दिन रेड चली। ED का दावा है कि 5 लग्जरी कारें, 17 लाख कैश व अन्य सामान जब्त किया गया। 15 से ज्यादा केसों में नाम आया है। बाहुबली इंद्रजीत यादव का नाम बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव, हरियाणवीं सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग कराने और उसके नजदीकी रोहित शौकीन मर्डर मामले में आया है। वह इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है और वहीं से नेटवर्क चला रहा है। दैनिक भास्कर एप ने इंद्रजीत यादव से बात की। यादव ने दावा किया कि मेरा अपराधों से कोई वास्ता नहीं, मैं बिजनेसमैन हूं। शुक्रवार को ईडी की टीम आई थी। मेरे यहां से ईडी को 1700 रुपए भी बरामद नहीं हुए। एक कम्प्यूटर घर से ले गए। पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पढ़ें इंद्रजीत की म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम और क्राइम की दुनिया में बदनाम होने की कहानी राव इंद्रजीत ने दैनिक भास्कर एप से बताई अपनी कहानी…..
https://ift.tt/IbYdojn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply