संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं। यह इस साल उनकी पाकिस्तान की दूसरी यात्रा है। इससे पहले जनवरी 2025 में वे रहीम यार खान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिल चुके थे। हालांकि राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली आधिकारिक पाकिस्तान यात्रा है। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति अल नाहयान प्रधानमंत्री शहबाज के साथ द्विपक्षीय संबंधों के पहलुओं की समीक्षा करेंगे। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे को और मजबूत करने का अच्छा मौका है। साथ ही व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विकास और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं। UAE में 19 लाख पाकिस्तानी प्रवासी रहते बुधवार को इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने यात्रा के दिन यानी आज पूरी राजधानी में छुट्टी की घोषणा की। पाकिस्तान और UAE के बीच गहरे राजनयिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। जो UAE में रहने वाले बड़ी पाकिस्तानी प्रवासी आबादी के कारण और मजबूत हुए हैं। UAE पाकिस्तान का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है और रेमिटेंस का बड़ा स्रोत भी। UAE में पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या लगभग 1.7 से 1.9 मिलियन (यानी 17 से 19 लाख) के बीच है। ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से निर्माण, व्यापार, सेवा क्षेत्र, बैंकिंग, आईटी और अन्य पेशों में काम करते हैं। वे भारतीयों के बाद UAE में दूसरी सबसे बड़ी प्रवासी समुदाय हैं और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। हर साल हजारों नए पाकिस्तानी काम की तलाश में UAE आते हैं, जिससे यह संख्या बढ़ती रहती है। अप्रैल में UAE-पाकिस्तान के बीच तीन समझौते हुए थे दोनों देश रक्षा, ऊर्जा और निवेश परियोजनाओं में सहयोग करते हैं। UAE अक्सर पाकिस्तान को वित्तीय सहायता और मानवीय मदद प्रदान करता है। इस साल अप्रैल में दोनों देशों ने संस्कृति, कांसुलर मामलों और व्यापार परिषद स्थापित करने संबंधी तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेख मोहम्मद बिन जायद की विदेश नीति सुरक्षा पर केंद्रित होती है और वे संस्थाओं की मजबूती पर जोर देते हैं। वे पाकिस्तान में फैसले लेने की प्रक्रिया कितनी स्पष्ट और मजबूत हैं, देश के अंदर कितनी स्थिरता है और क्षेत्रीय खतरों से निपटने की क्षमता कितनी है इन सबका बारीकी से आकलन करेंगे। अगर उन्हें पाकिस्तान में अच्छी व्यवस्था, अनुशासन और स्थिरता नजर आई, तो वे ऊर्जा, बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स (माल ढुलाई), खनिज और रक्षा से जुड़े क्षेत्रों में अरबों डॉलर का निवेश कर सकते हैं। क्या सऊदी अरब जैसा रक्षा समझौता UAE के साथ संभव है? UAE और पाकिस्तान के बीच सऊदी अरब जैसा मजबूत म्यूचुअल डिफेंस पैक्ट (जिसमें एक देश पर हमला दूसरे पर हमला माना जाए) होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। सऊदी अरब ने सितंबर 2025 में पाकिस्तान के साथ “स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट” साइन किया था, जो दोनों देशों के लिए बाइंडिंग है और काफी बड़ा कदम था। UAE-पाकिस्तान के मौजूदा रक्षा संबंध UAE और पाकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग काफी पुराना और मजबूत है, लेकिन यह मुख्य रूप से ट्रेनिंग, जॉइंट एक्सरसाइज और मिलिट्री कोऑपरेशन पर आधारित है, न कि फुल म्यूचुअल डिफेंस ट्रीटी पर: कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि क्षेत्रीय स्थिति (जैसे इजराइल-ईरान टेंशन) के कारण गल्फ देश अपनी सिक्योरिटी को डाइवर्सिफाई कर रहे हैं। UAE भी भविष्य में ऐसा कुछ कर सकता है। अभी UAE की पॉलिसी ज्यादा बैलेंस्ड है, वह अमेरिका, फ्रांस और भारत के साथ भी मजबूत रक्षा संबंध रखता है। इसलिए सऊदी जैसा ओपन म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट जल्दी होने की उम्मीद कम है। सऊदी-PAK के बीच रक्षा समझौता सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सितंबर में एक रक्षा समझौते पर साइन किए थे। इस समझौते के तहत एक देश पर हमला दूसरे पर भी हमला माना जाएगा। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने और विश्व में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच डिफेंस कॉर्पोरेशन भी डेवलप किया जाएगा। रॉयटर्स के मुताबिक इस समझौते के तहत मिलिट्री सहयोग किया जाएगा। इसमें जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल है। —————————- ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा:दस्तावेजों से खुलासा- पुतिन ने 24 साल पहले जॉर्ज बुश को आगाह किया था रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2001 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से अपनी पहली मुलाकात के दौरान पाकिस्तान को लेकर चिंता जताई थी। पूरी खबर पढ़ें..
https://ift.tt/yRqWjrH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply