Two Much With Kajol And Twinkle: ये चड्डी बादशाह है…काजोल-ट्विंकल के शो में गोविंदा और चंकी पांडे ने की खूब मस्ती, सुनाए किस्से
Two Much With Kajol And Twinkle Show: काजोल और ट्विंकल खन्ना का चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के अगले एपिसोड में लेजेंड्री एक्टर गोविंदा और चंकी पांडे साथ में नज़र आने वाले हैं. प्राइम वीडियो ने अपने इस लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ‘टू मच’ में अब तक कई बॉलीवुड सितारे नज़र आ चुके हैं, लेकिन इस बार 90 के दौर के दो दिग्गज कलाकार साथ में दिखाई देंगे. प्रोमो से ही साफ है कि पूरी एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है.
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के इस प्रोमो की शुरुआत दोनों स्टार्स के वेलकम के साथ हो रही है. इसके बाद ट्विंकल कहती हैं, “शुक्र है कि कपड़े तो पहने हैं, पहले तो..” इसके जवाब में गोविंदा कहते हैं, “ये चड्डी बादशाह है.” फिर चंकी कहते हैं, “चड्डी पांडे.”
बांग्लादेश का अमितभ बच्चन
ट्विंकल खन्ना चंकी से कहती हैं कि वो तो बांग्लादेश के अमिताभ बच्चन बन गए थे. फिर चंकी वहां का एक किस्सा शेयर करते हैं. वो कहते हैं, “हांगकांग जा रहा था, इंजन में कुछ दिक्कत आई तो प्लेन ढाका में उतारा गया. वहां मुझे एक प्रोड्यूसर मिला.” इस पर तुरंत काजोल कहती हैं, “बाथरूम में नहीं मिला न?” तो चंकी कहते हैं, “हां एयरपोर्ट के बाथरूम में मिला.” फिर गोविंदा मजाक में कहते हैं, “ढाका में भी झाका इनके साथ.”
View this post on Instagram
काजोल बताती दिख रही हैं कि गोविंदा पहले बॉलीवुड हीरो हैं, जिन्होंने समांथा फॉक्स के साथ शूटिंग की थी. ये बात सुनकर चंकी पांडे हैरान होते दिख रहे हैं और सोफे से उठ जाते हैं. जब ट्विंकल चंकी से सवाल करती हैं कि आप फिल्मों में कैसे आए, क्या आपकी मां सबको जानता थीं? इस पर चंकी पांडे कहते हैं, “मैं तो पूरी तरह से नेपोटिज्म की औलाद हूं.” इस पर काजोल ज़ोर से हंस पड़ती हैं.
कई सेलेब हो चुके हैं शामिल
काजोल और ट्विंकल के शो के पहले सीजन में अब तक कई सितारे शामिल हो चुके हैं. इसकी शुरुआत सलमान खान और आमिर खान से हुई थी. दूसरे एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन और तीसरे में अक्षय कुमार और सैफ अली खान नजर आए थे. अब गोविंदा और चंकी शो में कई खुलासे करते दिखाई देंगे. ये एपिसोड प्राइम वीडियो पर 16 अक्टूबर गुरुवार से स्ट्रीम होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7DAEdtx
Leave a Reply