TV9 फेस्टिवल में नेताओं का जमावड़ा, विदेशी मेहमानों ने भी की शिरकत, मां दुर्गा के किए दर्शन

TV9 फेस्टिवल में नेताओं का जमावड़ा, विदेशी मेहमानों ने भी की शिरकत, मां दुर्गा के किए दर्शन

दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आज (सोमवार, 29 सितंबर) दूसरा दिन है. शारदीय नवरात्र के सप्तमी पर के मौके पर आज पूजा पंडाल में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भारी तादाद में लोगों ने शिरकत.

TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सोमवार को राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, सांसद एसपी सिंह बघेल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और मंत्री आशीष सिंह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया शामिल हुए और पूजा में हिस्सा लिया.

Surjewala

TV9 फेस्टिवल में पहुंचे विदेशी मेहमान

खास बात ये हैं कि इस फेस्टिवल में केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी पहुंचे. हॉलैंड से आए विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सभी ने मां दुर्गा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. विदेशी मेहमानों में भी इस फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साह नजर आया.

Videshi

मेहमानों ने की TV9 समूह की सराहना

इस मौके पर सभी मेहमानों ने TV9 समूह की इस पहल की सराहना की. साथ ही मेले और पूजा में शामिल होकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में धार्मिक भावना पैदा होती है. मेहमानों ने प्रार्थना की कि मां दुर्गा सभी के जीवन की परेशानियां दूर करें और खुशहाली लाएं. कई अतिथियों ने बताया कि वो पहले भी TV9 फेस्टिवल में शामिल हो चुके हैं और हर बार यहां आकर उन्हें बेहद शांति मिलती है.

G1

DJ साहिल गुलाटी ने बांधा समां

TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिला. जहां मां दुर्गा की आरती से लेकर मॉर्डन म्यूजिक, गरबा से लेकर भांगड़ा तक सभी डांस एक ही मंच पर देखने को मिले. लोगों ने पारंपरिक बंगाली धुनुची डांस किया. इसके साथ ही डांडिया भी खेला. वहीं DJ साहिल गुलाटी के शानदार परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया. जिससे लोग थिरकने पर मजबूर हो गए.

2 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम का समापन

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 28 सितंबर को शुरू हुआ TV9 का फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस फेस्टीवल में कई स्टॉल्स लगाए गए हैं. यहां आप दुर्गा पूजा के साथ- साथ कई कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं. 1 अक्टूबर को यहां सिंगर शान की लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस फेस्टीवल का समापन 2 अक्टूबर को सिंदूर खेला और विसर्जन के साथ किया जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LQ2oFR0