TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के तीसरे दिन जुटे कई दिग्गज, देखें तस्वीरें
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का आज तीसरा दिन है. मेले के तीसरे दिन और शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मां महागौरी की विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ आरती हुई.
इस दौरान गणमान्यों का मेले में आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील कुमार शर्मा और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा समेत कई हस्तियां पहुंची.

अलका लंबा
पंडाल में बैठकर ऐसा लगा कि साक्षात मां दुर्गा के चरणों में बैठे हो
उत्तर प्रदेश सरकार में IT और इलेक्ट्रॉनिक विभाग के मंत्री सुनील कुमार शर्मा TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में पहुंचे और मां दुर्गा की उपासना की. मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही भव्य आयोजन है. पंडाल में बैठकर ऐसा लगा कि साक्षात मां दुर्गा के चरणों में बैठे हो. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.

सुनिल कुमार शर्मा
तो वहीं कांग्रेस नेत्री अलका लांबा TV9 फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में पहुंची. पूजा में हिस्सा लेने के बाद अलका लांबा ने कहा कि नवरात्र चल रहे हैं. माता के बुलावे का इंतजार था और TV9 परिवार के ज़रिए मां के दरबार में आने का मौका मिला. यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मिले पुरस्कार
मां के पंडाल में आए श्रद्धालुओं के बीच धुनीची नाच और ढाक वाद्य का कंपटीशन रखा गया जिसमें TV9 समूह के MD बरुण दास, डायरेक्टर हेमंत शर्मा, मेनेजिंग एडिटर परितोष चतुर्वेदी समेत अन्य एम्पलाइज और आम लोगों ने हिस्सा लिया. अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार भी दिया गया.
फेस्टिवल के आखिरी दो दिन
आपको बता दें दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 28 सितंबर को TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत हुई थी और ये फेस्टिवल 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें शामिल होने आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम आ सकते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XvRWbT1
Leave a Reply