TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का तीसरा दिन, भक्ति और संस्कृति का संगम
दिल्ली में TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का तीसरा दिन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की गई. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. TV9 नेटवर्क के एमडी वरुण दास तथा होल टाइम डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने भी मां भगवती की पूजा अर्चना की. फेस्टिवल में देश-विदेश से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं, और बड़ी संख्या में लोग इन कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं. ये आयोजन 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें लोग दर्शन-पूजन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सराबोर नजर आ रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IhNLw2s
Leave a Reply