TV9 Festival of India: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सजा हीरो का मंच, कीमत से लेकर माइलेज तक की यहां मिलेगी जानकारी
टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मंच हीरो की बाइक से लेकर स्कूटी तक कई बेहतरीन वेरियंट सजा हुआ है, जिसमें हीरो का सबसे बड़ा प्रोडक्ट हीरो स्प्लेंडर प्लस हैं. वहीं इसके अलावा भी बहुत सारे हीरो व्हीकल हैं, जिनकी पूरी जानकारी इस यहां आपको मिलने वाली है. सबसे पहले हीरो की स्कूटी यानी डेस्टिनी 110 है जो कि दो बेसिक वेरिएंट में आती है. बता दें कि जिसमें डिस्क ब्रेक है उसकी कीमत 79,000 है और दूसरी जिसमें ड्रम ब्रेक है वो 72,000 की प्राइस रेंज में आती है. वही इसमें सबसे स्टाइलिश बाइक की बात करें तो वो हीरो की एक्सट्रीम 125 है. इसे कंपनी ने कुछ नए और खास फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3veF6Tg
Leave a Reply