TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्ट में शान के गानों से सजेगी महफिल, डेट से लेकर टाइमिंग तक जानें पूरी डिटेल

TV9 Festival of India 2025: टीवी9 फेस्ट में शान के गानों से सजेगी महफिल, डेट से लेकर टाइमिंग तक जानें पूरी डिटेल

शारदीय नवरात्रि को और भी एनर्जेटिक बनाना है तो आपको भी टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा बनना चाहिए. ये फेस्ट दिल्ली इंडिया गेट के पास मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जहां पर आपको कमाल के एंबियंस के बीच नवरात्रि की स्प्रिच्युअल फील, परंपरा-अनुष्ठान से लेकर लाइव डीजे बीट्स पर डांडिया एंजॉय करने से लेकर जायकेदार फूड्स, शॉपिंग तक ऐसे बहुत कुछ मिलेगा जो आपकी इस नवरात्रि को यादगार बना देगा. फेस्ट में कई बड़े कालाकारों की लाइफ परफॉर्मेंस भी होंगी, जिसमें बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर शान का नाम भी शामिल है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप शान के लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सकते हैं. डेट और टाइमिंग क्या रहेगी.

प्रेम रतन धन पायो फिल्म के ‘आज उनसे मिलना है हमें’ से लेकर थ्री इडियट के ‘बहती हवा सा था वो’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शान की गायकी के अगर आप भी फैन हैं तो टीवी9 फेस्ट ये एक सुनहरा मौका है उनको लाइव देखने का. तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में डिटेल के साथ.

इस तारीख को आएंगे सिंगर शान

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 की शुरुआत 28 अक्टूबर यानी आज से हो चुकी है. इस इवेंट में सिंगर शान की लाइफ परफॉर्मेंस 1 अक्टूबर को होगी. आप भी उनकी इस सुरों की सुरीली महफिल का हिस्सा बन सकते हैं. शान के कॉन्सर्ट से पहले भी फेस्ट में आपके लिए बहुत कुछ है, जैसे मां आदिशक्ति पूजा-आरती और साथ ही में प्रसाद भी ग्रहण करें.

क्या रहेगी कॉनसर्ट की टाइमिंग?

सिंगर शान शाम को 7 बजे से बॉलीवुड के गानों पर समा बांधने के लिए स्टेज पर उतरेंगे. आपके लिए ये नाइट यादगार होने वाली है, क्योंकि म्यूजिक के साथ डांस और ढेर सारी मस्ती भरे पल यहां आप सेलिब्रेट करेंगे. दिल्ली स्टाइल में फेस्टिव सीजन को एंजॉय करने और इस साल अपनी महानवमी को और भी खास बनाने के लिए आप भी जरूर बनें टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा.

ये रहीं कॉन्सर्ट की बाकी की डिटेल्स

टीवी9 फेस्ट में होने जा रहे सिंगर शान के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए आप बुक माय शो से अपने टिकट बुक कर सकते हैं.

  • पता-मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, इंडिया गेट नई दिल्ली
  • डेट-टाइमिंग-1 अक्टूबर को शाम 7 बजे वेन्यू पर पहुंच जाएं
  • यहां से करें टिकट बुक- Book My Show

ये भी हैं फेस्ट के अट्रैक्शन

फेस्ट में आप हस्तशिल्प सामान से लेकर बड़े ब्रांड्स तक की चीजें खरीद सकते हैं. फूड स्टॉल्स हैं जहां पर आपको मिलेगा अलग-अलग चीजों का जायका. ग्रैंड दुर्गा पूजा, आरती, के साथ लाइव डीजे बीट्स की तीन डांडिया नाइट्स का आयोजन. 28 यानी आज सिंगर सचेत, परंपरा की परफॉर्मेंस है. डीजे साहिल गुलाटी 29 सितंबर को परफॉर्म करने वाले हैं तो वहीं इंटरनेशनल डीजे भी लाइफ धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KECH7S2