TV9 Festival Of India 2025: दुर्गा पूजा…धुनुची नृत्य से लेकर अफगानी ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी तक, टीवी9 फेस्ट में क्या-क्या है खास
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है. संस्कृति और परंपराओं को समर्पित ये फेस्ट स्पिरिचुअल वाइब से तो भरपूर ही है साथ ही में यहां की डेकोरेशन, लाइट्स, ग्रैंड स्टेज, धमाकेदार डीजे म्यूजिक, लाइव परफॉर्मेंस भी खास अट्रैक्शन हैं.
शारदीय नवरात्रि के मौके पर शुरू हुए पांच दिवसीय टीवी9 फेस्ट में आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं, जिसमें कई तरह की कलाकृतियों से लेकर देशी-विदेशी प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे. इस फेस्ट में 2025 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए हैं. आपने थ्रीडी पिक्चर के बारे में तो सुना होगा. फिलहाल टीवी9 फेस्ट में आप 5D फोटोज की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
फेस्ट में क्यूजिन स्टॉल्स के साथ ही बाकी खाने-पीने की कई चीजों की खरीदारी भी आप कर सकते हैं. जैसे अफगानी ड्राई फ्रूट्स की कई वैरायटी आपको यहां मिल जाएंगी. टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अफगानिस्तान के शाही ड्राई फ्रूट्स का स्टॉल भी लगाया गया है.
फेस्ट में हैंडीक्राफ्ट चीजों के स्टॉल्स भी लगे हैं. अगर आप भी अपने घर को एंटीक टच देना चाहते हैं तो भी यहां से आप प्रतिमाओं से लेकर कई तरह की कलाकृतियों की खरीदारी कर सकते हैं. टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में राजस्थान आर्ट एंड क्राफ्ट का स्टॉल आपके लिए बेस्ट प्लेस होगा.
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में खरीदारी करने की बात करें तो आप यहां पर कपड़ों की शॉपिंग भी कर सकते हैं. फेस्ट में बॉलीवुड स्टाइल सूट्स का स्टॉल भी लगाया गया है. इसके अलावा आप मिनी स्कल्प्चर की खरीद सकते हैं जो बच्चों को काफी पसंद आएंगे. इसके अलावा भी फेस्ट में एंजॉय करने के लिए बहुत कुछ है, जो आपको काफी पसंद आएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c8z6bsl
Leave a Reply