TV9 Festival of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में कब क्या-क्या होगा, ये रही हर दिन की डिटेल
TV9 Festival of India 2025: नवरात्रि के मौके पर दिल्ली में ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज होने जा रहा है. इस फेस्ट में स्प्रिच्युअल एक्सपीरियंस से लेकर लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट से लेकर मशहूर सिंगर की लाइव परफॉर्मेंस तक सबकुछ मिलेगा. आप यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक के फूड्स का भी जायका चख सकते हैं. अगर आप फेस्टिवल की पूरी वाइब लेना चाहते हैं तो इस फेस्ट से बढ़िया तो कुछ नही हैं. आप यहां शॉपिंग और दुर्गा पूजा की भव्य आरती का हिस्सा भी बन सकते हैं.
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं इस फेस्टिवल में आपको एंजॉय करने के लिए काफी बड़ा स्पेस मिल जाता है. इस बार फेस्टिवल का तीसरा सीजन हैं, जिसमें कई और चीजों को एड किया गया है और दर्शकों के लिए खास इंतेजाम भी किए गए हैं. तो अगर आप भी फेस्ट में जानें का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए की 28 सिंतबर से शुरु होने वाले इस इवेंट में कब क्या-क्या होगा.
ये भी पढ़ें: TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया मचाएगा धूम, जानें इसकी सारी डिटेल्स
6 दिन चलेगा ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का जश्न
‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का ये जश्न 6 दिनों तक चलने वाला है. इस शानदार इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होने जा रही हैं, जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा. इंडिया गेट के नजदीक स्थिक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिल ऑफ इंडिया के पिछले 2 सीजन काफी सक्सेसफुल रहें है, जिसके बाद इस बार तीसरे सीजन को और भी ग्रैंड बनाने की तैयार की गई है.
प्रतिमा अनारण से होगी फेस्टिवल की शुरुआत
टीवी9 फेस्टिवल की शुरुआत 28 सितंबर रविवार को मां दूर्गा की प्रतिमा अनावरण के साथ की जाएगी. इसके बाद सुबह 10: 30 संध्या आरती की जाएगी. आप चाहें तो इस भव्य आरती का हिस्सा बन सकते हैं और मां दूर्गा का आशीर्वाद ले सकते हैं.
मशहूर सिंगिंग डुओ बांधेंगे समा
फेस्टिवल के पहले दिन यानी 28 सितंबर को सिंगिंग डुओ सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर लाइव परफॉर्मेंस से धमाल मचाएंगे. अपनी दमदार अवाजा से सचेत और परंपरा माहौल को काफी एनर्जेटिक बना देते हैं. 28 सितंबर रविवार को शाम 7 बजे सचेत-परंपरा की जोड़ी स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार है. इसके अलावा आप गरबा नाइट को भी एंजॉय कर सकते हैं.
डीजे नाइट में मचेगा धमाल
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दूसरे दिन यानी 29 सितंबर को डीजे नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें धमाल मचाने के लिए स्टार डीजे साहिल गुलाटी परफॉर्म करने वाले हैं. बता दें कि, साहिल गुलाटी अपने शानदार मैशअप के लिए जाने जाते हैं, ये जब भी स्टेज पर उतरते हैं माहौल बना ही देती हैं. इस इवेंट में लगातार 3 दिन तक गरबा नाइट होस्ट की जा रही हैं, जिसमें आप EDM और बॉलीवुड बीट्स पर थिरक सकते हैं.
महासप्तमी पर कब क्या-क्या होगा?
- नवपत्रिका प्रवेश : 10.00 AM
- कल्पारम्भ: 10.30 AM
- संकल्प: 11.00 AM
- प्राण प्रतिष्ठा : 11: 30 AM
- चुस्कु दान आरती : 11: 35 AM
- चंडी पाठ : 10: 30 AM ( Continued)
- पुष्पंजली : 11: 45 AM
- भोग निवेदन : 1: 00 AM
- प्रसादम : 1: 30 AM
- संध्या आरती : 8.00 PM – 9 PM
- डीजे नाइट: 7.00 PM
30 सितंबर का पूरा शेड्यूल
- पूजो की शुरुआत : 10.00 AM
- पुष्पांजलि : 11: 30 AM
- भोग निवेदन : 12: 30 PM
- सन्धि पूजा : 1. 21 PM TO 2.09 PM
- संध्या आरती : 8. 00 PM
लाइव परफॉर्मेंस से शान बांधेगें समां
महा नवमी यानी 1 अक्टूबर को शान अपनी लाइव परफॉर्मेंस समां बांधने वाले हैं. शाम को 7 बजे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान स्टेज पर स्टेज पर उतरेंगे और अपनी जादुई आवाज का जादू बिखेरेंगें. इसके अवाला आप सुबह 10 बजे नवमी पूजा, संध्या आरती और भोग निवेदन का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
सिंदूर खेला से होगा फेस्टिवल का समापन
2 अक्टूबर को सिंदूर खेला और विजर्सन के साथ फेस्ट का समापन किया जाएगा. सुबह 9 बजे पूजो शुरू होगी. जिसके बाद सिंदूर खेला, भरन और अपराजितो पूजो का जश्न मनाया जाएगा. शाम को 7 बजे डीजे वोला और डीजे जैप्स के साथ डांडिया नाइट को एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में मचेगी धूम, 29 सितंबर को DJ साहिल गुलाटी करेंगे परफॉर्म
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QHpxXLR
Leave a Reply