TV9 भारतवर्ष का दशहरा स्पेशल शो, ‘राम एंड मुसलमान’

दशहरा के पावन अवसर पर TV9 भारतवर्ष दर्शकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम लेकर आ रहा है. आज दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर राम एंड मुसलमान नाम का ये स्पेशल शो प्रसारित होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना है कि आखिर कैसे भगवान राम सभी के हैं. ये शो दशहरा के उत्सव के दौरान भगवान राम के सार्वभौमिक महत्व और उनके संदेशों पर प्रकाश डालेगा. TV9 भारतवर्ष का ये दशहरा स्पेशल शो एक महत्वपूर्ण चर्चा प्रस्तुत करेगा, जिसमें ये समझाया जाएगा कि राम किसी एक समुदाय या धर्म तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सभी के आराध्य और प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e6wsIHG