Trump Tariff से तनाव के बीच India को रिझाने की कोशिश में America, दिया बड़ा ऑफर

अमेरिका भारत को अपने रक्षा बाजार का स्पेशल कस्टमर बनाने के लिए सक्रिय है. इसी कड़ी में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और बोइंग कंपनी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है. यहां 4 अरब डॉलर यानी करीब 33,500 करोड़ रुपये के एक मेगा डिफेंस डील पर बातचीत चल रही है. इस सौदे में भारतीय नौसेना के लिए छह नए P-8I पोसाइडन विमान और वायुसेना व थलसेना के लिए CH-47F चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल हैं. यह डील न सिर्फ भारत की सैन्य ताकत में इजाफा करेगी बल्कि हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नजर रखने और हिमालय की ऊंचाइयों पर सैन्य तैनाती तेज करने में भी मजबूती प्रदान करेगी. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ck3Zrqb