Treesha Thosar: कौन हैं त्रिशा थोसर, जिसने महज 4 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्मी दुनिया के कलाकारों को इस सम्मान से नवाजा गया है. हालांकि, इस पूरे इवेंट की लाइम लाइट 4 साल की बच्ची ने ले ली.
हम बात कर रहे हैं त्रिशा थोसर की, जिन्होंने पॉपुलर चाइल्ट आर्टिस्ट की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. 4 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने के साथ ही त्रिशा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.
त्रिशा सबसे छोटी उम्र में ये अवॉर्ड हासिल करने वाली आर्टिस्ट बन गई हैं, उन्हें उनकी फिल्म 'नाल 2' के लिए ये अवॉर्ड मिला है, जो सुधाकर रेड्डी की डायरेक्शन में बनी फिल्म है. इसमें उन्होंने 'चिम्मी' का रोल निभाया था.
हालांकि, जिस वक्त फिल्म की एक्टिंग हुई थी, उस वक्त त्रिशा मजह 3 साल की ही थीं, लेकिन अपनी नैचुरल एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिलहाल वो दूसरी फिल्म में काम कर रही हैं.
त्रिशा पॉपुलर मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. नेशनल अवॉर्ड लेने के दौरान त्रिशा साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'पुन्हा शिवाजी राजे भोसले' 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.
मराठी सिनेमा में नहीं बल्कि त्रिशा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने एक्टर कमल हासन का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन्होंने 6 साल की उम्र में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/imyR0GM
Leave a Reply