Toyota Fortuner Leader Edition लॉन्च, पहले से ज्यादा दमदार और स्टाइलिश!

Toyota Fortuner Leader Edition लॉन्च, पहले से ज्यादा दमदार और स्टाइलिश!

2025 Toyota Fortuner Leader Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को स्टाइलिंग और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस मॉडल की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के वेबसाइट या फिर टोयोटा के डिलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की ऑनलाइन प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं.

2025 Toyota Fortuner Leader Edition कस्टमाइज़्ड फाइनेंस से लैस

ये वेरिएंट कस्टमाइज़्ड फाइनेंस के साथ भी आती है, जिसमें कम ईएमआई के साथ 8 साल तक की फंडिंग योजनाएं, टोयोटा स्मार्ट बैलून फाइनेंस, और वारंटी भी मिलती है. इसके साथ ही, पांच साल की कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस, 3 साल/100,000 किमी की वारंटी, जिसे 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है और कस्टमाइज कराके टोयोटा स्माइल्स प्लस सर्विस पैकेज भी मिलता है.

2025 Toyota Fortuner Leader Edition में क्या कुछ नया है?

2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन चार कलर ऑप्शन में आती है – पर्ल व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, सिल्वर और सुपीरियर व्हाइट. इसमें नए डिजाइन की ग्रिल, आगे और पीछे बम्पर स्पॉइलर और क्रोम गार्निश है. इसमें ब्लैक कलर की डुअल-टोन रूफ, काले अलॉय व्हील और एक हुड एम्ब्लम इसके स्पोर्टी लुक को और निखारते हैं.

2025 Toyota Fortuner Leader Edition इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो , नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर वेरिएंट में ब्लैक और मैरून कलर की डुअल-टोन सीटें और डोर ट्रिम्स के साथ-साथ ऑटो फोल्डिंग मिरर, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.

2025 Toyota Fortuner Leader Edition इंजन

इंजन के लिए, 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में VGT (वेरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्जर) से लैस एक 2.8 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अधिकतम 201 बीएचपी और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन RWD (रियर-व्हील ड्राइव) 4X2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rYl4tng