Toxic के बाद KGF स्टार Yash पर ये डायरेक्टर लगाएगा दांव, एक और साई-फाई फिल्म के लिए हो जाइये तैयार
KGF Superstar Yash Upcoming Film Update: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर यश अब हिंदी और इंग्लिश की ऑडियंस के बीच भी काफी चर्चा में रहते हैं. अब हर शख्स बस यही जानना चाहता है कि आखिर रॉकी भाई की अगली फिल्म कब आएगी. केजीएफ चैप्टर 1 के बाद उन्होंने फैंस को लंबा इंतजार कराया. लेकिन जब केजीएफ चैप्टर 2 आई तो इस फिल्म ने कमाल ही कर के दिखा दिया. यश ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को जो ऊंचाइयां दी वो इसके पहले और कोई नहीं दे सका. अब इस काम को कांतारा फिल्म के साथ ऋषभ शेट्टी आगे बढ़ा रहे हैं.
फिलहाल यश की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से एक्टर की कोई भी बड़ी फिल्म नहीं आई है. फिलहाल वे दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे एक और फिल्म में नजर आ सकते हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी डिटेल सामने आई है जिसे सुन साउथ एक्टर के फैंस का उत्साह दुगुना हो सकता है.
किस डायरेक्टर से हाथ मिलाने जा रहे हैं यश?
पिछले कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि साउथ एक्टर यश अब फिल्म डायरेक्टर पीएस मिथरन की मूवी का हिस्सा हो सकते हैं. अब इसपर अपडेट आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मिथनर ने स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है. ये फिल्म उन्होंने यश के लिए ही लिखी है और ये एक एक्सपेरिमेंटल साई-फाई फिल्म हो सकती है. हालांकि फिल्म पर अभी प्रारंभिक काम ही शुरू किया गया है और इसे लेकर मेकर्स किसी भी तरह की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. अभी इस फिल्म को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इसपर कोई अनाउंसमेंट आ सकती हैं.
किन-किन फिल्मों का हिस्सा हैं यश?
साउथ सुपरस्टार यश की बात करें तो वे मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी फिल्म रामायण का हिस्सा हैं. इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ का बताया जा रहा है. फिल्म में वे रावण के लीड विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 की दिवाली पर आएगा और इसका दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा वे टॉक्सिक फिल्म का हिस्सा हैं. उनकी ये फिल्म भी साल 2026 में ही रिलीज की राह देख रही है. ऐसे में अब अगर यश इस फिल्म से जुड़ जाते हैं तो आने वाले वक्त में उनके पास रिलीज को 4 बड़ी फिल्में हो जाएंगी. मतलब यश के फैंस की तो चांदी ही चांदी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m2TcZVs
Leave a Reply