Top 20 Tv Shows: त्योहारों ने बिगाड़ा बड़े शोज का खेल, ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, देखें टॉप 20 की पूरी लिस्ट
BARC 39th Week TRP: टीवी सीरियल्स की दुनिया में हर हफ्ते नजर आने वाली टीआरपी की रेस हमेशा ही रोमांचक रहती है. बार्क इंडिया ने साल 2025 के 39वें हफ्ते की रेटिंग्स जारी कर दी है और इस बार की लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. त्याहारों के सीजन का असर लगभग सभी चैनलों के शोज पर पड़ा है, जिसके चलते कई लोकप्रिय धारावाहिकों की टीआरपी में गिरावट दर्ज की गई है.
हालांकि, इन उतार-चढ़ाव के बीच भी रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ (2.1) रेटिंगका जलवा कायम है. रेटिंग में आई मामूली गिरावट के बावजूद इस शो ने नंबर 1 की कुर्सी पर अपना कब्जा बनाए रखा है. वहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (2.0 रेटिंग)ने भी अपनी पकड़ मजबूत रखी है और दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की की है, लेकिन इस शो व्यूअरशिप में भी थोड़ी कमी आई है.
टॉप 5 में इन शोज ने मारी बाजी
इस हफ्ते की लिस्ट में ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बाद तीसरे पायदान पर ‘उड़ने की आशा’ (1.9 रेटिंग )ने छलांग लगाई है. तो राजन शाही का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (1.8 रेटिंग )चौथे स्थान पर बना हुआ है. ज़ी टीवी के ‘तुम से तुम तक’ (1.7 रेटिंग )ने पांचवें स्थान पर अपनी स्थिर मौजूदगी दर्ज कराई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट से कलर्स टीवी का सूपड़ा साफ हो गया है. चैनल का एक भी शो टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है.
देखें वीक 39 के टॉप 20 शोज की पूरी लिस्ट
- अनुपमा
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- उड़ने की आशा
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- तुम से तुम तक
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- वसुधा
- गंगा माई की बेटियां
- आरती अंजलि अवस्थी
- जाने अनजाने हम मिले
- मंगल लक्ष्मी
- मन्नत
- बिग बॉस 19
- लक्ष्मी का सफर
- सरू
- शिव शक्ति
- झनक
- पति पत्नी और पंगा
- संपूर्णा
- मन पसंद की शादी
चैनलों की रेस में कौन आगे?
अगर चैनलों (GEC) की ओवरऑल रैंकिंग की बात करें, तो स्टार प्लस और सोनी सब का दबदबा जारी है. इन दोनों चैनलों ने दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है. इनके बाद कलर्स टीवी और ज़ी टीवी का प्रदर्शन त्योहारी हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बीच ठीक-ठाक रहा है. अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में टीआरपी की यह जंग क्या नया मोड़ लेती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TtRSFxy
Leave a Reply