Too Much में कुछ भी! काजोल-ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में क्या है बॉलीवुड का गुड & बैड?
बॉलीवुड के बैड्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने फिल्मी सितारों के पर्दे के पीछे की कहानियों को बेपर्दा कर दिया. पेशकश फिक्शन में थी, परंतु इसने गॉसिप्स को एक आधार दिया है. अब काजोल और ट्विंकल खन्ना ने एक ऐसा सेलिब्रिटी टॉक शो शुरू किया, जिसमें वैसे तो कुछ भी बातें होती हैं… कई बातों का कोई मतलब नहीं होता… अंग्रेजी इसे को Too Much कहते हैं… लेकिन प्राइम वीडियो पर दिखाए जा रहे टू मच शो की बातचीत में बॉलीवुड का केवल बैड नहीं है बल्कि कुछ गुड बातें भी हैं. इसी शो में ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर की जो यादें शेयर की, उसने सबको चौंका दिया. अब ट्विंकल खन्ना का सामना उनके पति अक्षय कुमार से होने वाला है, साथ में होंगे सैफ अली खान. अक्षय कुमार ने हाल ही में बड़े बोल्ड तरीके से ट्विंकल खन्ना को लेकर राज की बातें शेयर की थीं.
काजोल-ट्विंकल के साथ Too Much शो के पहले सीजन के अब तक दो एपिसोड आ चुके हैं. दोनों ही एपिसोड काफी चर्चित हुए हैं. 24 सितंबर को जारी हुए पहले एपिसोड में काजोल-ट्विंकल का सामना करने के लिए इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता आमिर खान और सलमान खान थे. आमिर और सलमान कई मौकों पर साथ-साथ आ चुके हैं. उन्होंने अंदाज अपना-अपना में साथ-साथ काम भी किया था. आमिर के एक बयान के मुताबिक राजकुमार संतोषी इस फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारियों में जुटे हैं. दोनों कलाकार एक-दूसरे को बखूबी रेस्पेक्ट करते हैं. आमिर सलमान को खुद से ज्यादा बड़ा स्टार मानते रहे हैं. लेकिन यहां काजोल-ट्विंकल की जोड़ी इन दोनों सुपरस्टार से उनकी निजी जिंदगी की बातें ज्यादा करती हैं. मसलन पहली बार कब मिले, पहली बार क्या बातें की- वगैरह वगैरह. इस बातचीत में बहुत कुछ बकवास भी है…लेकिन कुछ चीज़ों का पहली बार खुलासा भी होता है.
सलमान अकेले लेकिन आमिर तीसरे रिश्ते में
दोनों सुपरस्टार्स जब एक फ्रेम में बतियाते हैं तो अपने-अपने अंदाज और सोच को खुल कर बयां कर रहे होते हैं. बिल्कुल बेफिक्रे दिखते हैं. दोनों को एक प्लेटफॉर्म पर शादी, बच्चे और रिश्ते को लेकर सुनना अनोखा अनुभव देता है. सलमान ने अब तक शादी नहीं की लेकिन आमिर दो शादी कर चुके हैं और तीसरी शादी करने वाले हैं. सलमान ने शादी को लेकर कहा कि जल्द ही वो दिन आने वाला है. खास बात ये कि सलमान ने ये बातें मजाकिया अंदाज में नहीं कही बल्कि पूरी गंभीरता के साथ कही. इन मुद्दों पर दोनों के अलग-अलग अनुभव लाजिमी हैं. अब काजोल आमिर से उनके बच्चे, रिश्ते और फिल्मों में पहली प्राथमिकता का सवाल करती हैं तो आमिर बेझिझक बताते हैं- उनकी पहली प्राथमिकता उनकी फिल्में रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल या उनकी पढ़ाई-लिखाई पर अपनी फिल्मों के मुकाबले कम ध्यान दिया. लेकिन इसकी ठोस वजह नहीं बता सके.

Photo:Prime video
हालांकि सलमान के पास इस मुद्दे पर अपना कोई अनुभव नहीं होता फिर भी उन्हें लगता है कि बच्चों पर ध्यान दिया जा सकता है. सलमान को बच्चों से प्यार है. वे अपने बचपन को भी याद करते हैं. पिता सलीम खान के संघर्ष के दिनों में उन्हें किन तकलीफों का सामना करना पड़ा, स्कूल में फीस को लेकर जो प्रताड़ना झेलीं, उसकी भी इमोशनल मेमोरी शेयर की. इसी दौरान सलमान खान ने दिमाग की नस में होने वाले दर्द की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बहुत तरह की बीमारियों के शिकार होते हैं लेकिन उन्हें लंबे समय तक ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (trigeminal neuralgia) से जूझना पड़ा. यह किसी भी वक्त दिमाग की नसों में असहनीय दर्द पैदा कर देता था. हालांकि अब वो इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें ;क्या विनोद खन्ना अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ देते, अगर रजनीश के पास अमेरिका नहीं जाते?
वरुण धवन-आलिया भट्ट विरासत से अनजान
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना टॉक शो का दूसरा एपिसोड भी कम मजेदार नहीं. इसमें थे- वरुण धवन और आलिया भट्ट. दो युवा कलाकार. दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होती रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में दोनों की अपनी-अपनी विरासतें हैं. वरुण के पिता डेविड धवन इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर हैं. वहीं आलिया के पास तो भट्ट परिवार के साथ अब तो कपूर परिवार की भी लंबी विरासत है. लेकिन काजोल और ट्विंकल ने जब उनसे इसी विरासत के बारे में सवाल पूछा तो वे इस शब्द के आशय से एक प्रकार से अनजान थे. उनके विचारों में उनकी विरासत की कोई जिम्मेदारी का अहसास नहीं था. अपना करियर सबसे अहम है, उसी से उनकी विरासत है.
खास बात ये कि इस बार की दोनों जोड़ी शादीशुदा थी. लिहाजा उनकी स्टूडेंट लाइफ, परिवार, रिश्ते, संबंध, फिल्में, दोस्ती, प्रेम और दर्द को लेकर दोनों के विचार में ज्यादा फर्क नहीं था. लेकिन बच्चों को लेकर यहां भी दोनों के विचार में अंतर था. आलिया हाल ही मां बनीं हैं. दिलचस्प बात ये कि वरुण को अपने पालतू कुत्ते से भी उतना ही लगाव है, जितना कि बच्चे से. ट्विंकल के बार-बार जोर देने पर भी वरुण अपना पेट प्रेम जाहिर कर ही देते हैं. पेट को घर का सदस्य मानते हैं. इसी दौरान ट्विंकल खन्ना ने आलिया से बातों-बातों में ऋषि कपूर की चर्चा छेड़ दी. उन्होंने बताया कि एक वक्त लोगों ने उनको ऋषि कपूर की नाजायज बेटी मान लिया था, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर सफाई पेश की.
बॉलीवुड की बुरी और अच्छी बातों का भी खुलासा
काजोल-ट्विंकल के Too Much टॉक शो का कोई न्यूज सेंस नहीं है. इसकी कोई तात्कालिकता भी नहीं है. यह निजी बातचीत का प्लेटफॉर्म है, ड्राइंग रूम गपशप है, जिसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसमें सितारों की पर्सनाल्टी, लाइफ और सोसायटी को लेकर उनकी थिंकिंग, फैमिली और जिम्मेदारी के प्रति उनके अप्रोज, उनकी रिलेशनशिप, रिलेशनशिप के मायने साथ ही फिल्मों के ट्रेंड्स आदि से जुडे सवाल-जवाब होते हैं. और इसी दौरान बॉलीवुड की कुछ बुरी बातें तो कुछ अच्छी बातों का भी खुलासा होता है.
यह भी पढ़ें ;श्याम बेनेगल की निशांत के 50 सालनसीर-स्मिता की वो पहली फिल्म, जब वर्ल्ड सिनेमा में मचाई धूम
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zbJprAo
Leave a Reply