इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मनरेगा, SIR और वंदे मातरम् जैसे कई मामलों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हो रही है। विपक्षी दलों के संसद परिसर में प्रदर्शन के बीच पक्ष और विपक्ष के नेताओं को हल्के मूड में मिलने-जुलने के नजारे भी सामने आ चुके हैं। अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हंसी-मजाक का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत…
बुधवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी TMC के सांसद कल्याण बनर्जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हल्के मूड में बातचीत नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि नितिन गडकरी से कल्याण बनर्जी घुसपैठियों को लेकर चुटकी ले रहे हैं। कल्याण बनर्जी कहते हैं…यही तो एक मुद्दा है मोदीजी को, नितिनजी को राजनाथ जी को। घुसपैठिया, घुसपैठिया, घुसपैठिया। एक करोड़ घुसपैठियां हैं। उसको निकालकर फेंक देंगे। निकालकर बाहर फेंक देंगे, एक भी मिला क्या? इसके जवाब में गडकरी उनसे कहते हैं कि आपको मिलवाएंगे कभी। इसके बाद गडकरी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ने लगते हैं। फिर कल्याण बनर्जी उनके कान मे कुछ कहते हैं। इसके बाद गडकरी फिर मुस्कुराते हुए आगे निकल जाते हैं। कुछ कदम आगे बढ़ने पर गडकरी, कल्याण बनर्जी को अपनी कार दिखाकर कहते हैं हाइड्रोजन से चलती है। इस पर कल्याण बनर्जी फिर मजाकिया लहजे में गडकरी से कहते हैं- आप इतना गाड़ियों का क्या करेंगे? एक-दो हमारे पास भी भेज दीजिए न। जो आप नौकर वौकर को दे देत हैं। एक-दो हम लोगों को दे दीजिए।
https://ift.tt/Jk4lqmH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply