DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

TMBU के PG हॉस्टलों से हटाया अवैध कब्जा:अधिकारियों ने की एक-एक कमरों की जांच, अतिक्रमण करने वाले छात्र भागे

भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय (TMBU) के PG हॉस्टलों में बुधवार को प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाया। सदर SDO विकास कुमार, सिटी DSP वन अजय कुमार चौधरी, DSW प्रो. अर्चना कुमारी और प्रॉक्टर प्रो एसडी झा की टीम हॉस्टल परिसर पहुंची। अधिकारियों की मौजूदगी में कमरों की एक-एक करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान जिन कमरों पर अवैध रूप से कब्जा था, उनके ताले प्रशासन ने मौके पर तोड़ दिए। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से नए ताले लगवाकर कमरों को सीलनुमा बंद कर दिया गया। कार्रवाई शुरू होते ही कई ऐसे छात्र, जिन पर कब्जे का आरोप था, हॉस्टल छोड़कर भाग निकले। छात्र नेताओं ने भी प्रशासन का सहयोग किया पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी रही। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह का हंगामा नहीं हुआ और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि हॉस्टलों पर विश्वविद्यालय का नियंत्रण मजबूत करने और छात्रों के लिए सुरक्षित और अनुशासित वातावरण के लिए यह कदम उठाया गया है। इस अभियान में छात्र नेताओं ने भी प्रशासन का सहयोग किया। नियमित निगरानी की जाएगी डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अर्चना ने कहा कि आगे से हॉस्टलों में अनुशासनहीनता, अवैध कब्जा या नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी छात्रों को तय नियमों के तहत ही कमरे आवंटित किए जाएंगे और नियमित निगरानी की जाएगी। सिटी DSP अजय कुमार ने कहा कि अवैध कब्जे हटाना जरूरी था। पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण कार्रवाई हुई। विश्वविद्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सदर SDO विकास कुमार ने कहा कि PG हॉस्टलों में कई कमरे लंबे समय से अनुचित तरीके से कब्जे में थे। आज सभी अवैध कब्जे हटाए गए। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


https://ift.tt/Hq4dmJo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *