Times Higher Education रैंकिंग में JMI ने मारी बाजी, भारत की टॉप 3 यूनिवर्सिटी में स्थान
Times Higher Education 2026 Ranking:जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टॉप रैंक हासिल की है. 9 अक्टूबर 2025 को जारी इस रैंकिंग में JMI ने विश्व स्तर पर 401-500 बैंड में स्थान पाया और भारत में तीसरे नंबर पर रही. पिछले साल 501-600 बैंड में रहने वाली JMI ने इस बार शानदार छलांग लगाई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर JMI की प्रगति
टाइम्स हायर एजुकेशन की 22वीं रैंकिंग में कुल 115 देशों और क्षेत्रों की 2,191 यूनिवर्सिटी शामिल थीं. भारत में JMI से ऊपर केवल भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु और सवीता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस, चेन्नई हैं. यह उपलब्धि JMI को देश का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय बना देती है, जिसने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 401-500 बैंड में स्थान पाया है.
वाइस-चांसलर प्रोफेसर मजहर आसिफ ने दी बधाई
JMI की इस सफलता के पीछे शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं, पूर्व छात्रों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और उद्योग-एकेडमी साझेदारी का योगदान है. वाइस-चांसलर प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने पूरी जामिया बिरादरी, खासतौर पर IQAC टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि समर्पण, मेहनत और लगातार सुधार की यात्रा का ही रिजल्ट है.
प्रोफेसर आसिफ और प्रोफेसर रिजवी ने क्या कहा?
हाल के वर्षों में JMI ने शिक्षा, शोध और अकादमिक उत्कृष्टता के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.प्रोफेसर आसिफ और प्रोफेसर रिजवी ने कहा कि यह सफलता JMI को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाती है और भविष्य में विश्वविद्यालय को और ऊंचाईयों तक ले जाने की प्रेरणा देती है.
गौरतलब है कि THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में संस्थानों का मूल्यांकन पांच प्रमुख क्षेत्रों के तहत 18 प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर किया गया है. जिनमें शिक्षण, शोध परिवेश, शोध गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग प्रभाव शामिल है. इससे यह स्पष्ट होता है किJMI ने इन सभी मानकों पर खरी उतरी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0Ggxflp
Leave a Reply