The Raja Saab Trailer: 3 हिरोइनों से रोमांस, हॉरर-कॉमेडी में एक्शन और ‘राक्षस’ प्रभास…ये 5 बातें द राजा साब को बना देंगी ब्लॉकबस्टर

The Raja Saab Trailer: 3 हिरोइनों से रोमांस, हॉरर-कॉमेडी में एक्शन और ‘राक्षस’ प्रभास…ये 5 बातें द राजा साब को बना देंगी ब्लॉकबस्टर

Prabhas The Raja Saab Trailer: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा था. मेकर्स ने इसे 29 सितंबर शाम करीब 6 बजे रिलीज़ किया. देश में पिछले कुछ सालों में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला रहा है. ऐसे में प्रभास भी इस जॉनरा में हाथ आजमा रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने पहली परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास कर ली है. इसका ट्रेलर कई मायनों बेहद खास है. ट्रेलर में मजबूत पंचलाइन्स की कमी जरूर खलती है, लेकिन इसमें कई ऐसी चीज़ें हैं, जो उस कमी को हावी नहीं होने देतीं.

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कोई है जो प्रभास को अपने वश में कर रहा है और फिर वो एक नई दुनिया में प्रवेश करते हैं. बैकग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का गाना बजता है ‘कोई यहां आहा नाचे नाचे’. इतने में ही प्रभास डर कर होश में आ जाते हैं. ट्रेलर की शुरुआत कहीं से होती है और खत्म कहीं और. 3 मिनट 30 सेकेंड के इस ट्रेलर से आपको कहानी का शायद ही कुछ अंदाज़ा लग पाए. ट्रेलर में हमने पांच ऐसी बातें नोटिस की हैं, जो अगर सही जगह हिट कर जाए तो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का दम रखती हैं.

1. सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर

कई बार देखा जाता है कि ट्रेलर में ही फिल्म की कहानी समझा दी जाती है, लेकिन ‘द राजा साब’ का ट्रेलर देकर आपको कहानी का क भी समझ नहीं आएगा. ट्रेलर की शुरुआत में जो प्रभास डर कर सपने से जाग रहे हैं, वो अंत में खुद को राक्षस बता दे रहे हैं. इतने लंबे ट्रेलर के बावजूद मेकर्स ने कहानी को लेकर कोई बड़ा हिंट नहीं दिया है, जिससे पता चलता है कि एडिटिंग टेबल पर अच्छा काम किया गया है.

The Raja Saab 1

द राजा साब

2. तीन हिरोइनों से रोमांस और दमदार कास्ट

प्रभास को आमतौर पर आपने हर फिल्म में एक हिरोइन के साथ ही रोमांस करते हुए देखा होगा. पर यहां तो तीन तीन हिरोइनें हैं. मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में भी इनके कई सीन्स हैं. खास बात ये है कि फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं. उनके अलावा इसमें बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. बताया तो ये भी जा रहा है कि नयनतारा भी फिल्म में गेस्ट अपियरेंस में दिखेंगी.

3. प्रभास ही ‘राक्षस’?

ट्रेलर के आने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल निभा रहे होंगे, पर ट्रेलर के अंत में एक सीन है, जिसमें प्रभास ही राजा साब बनकर आ जाते हैं. बुजुर्ग लुक में प्रभास गुंडो की क्लास लगाते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “का समझ रखा था बे, छत्ते पे हाथ डाला तो बस डसने वाली मधुमक्खी हूं का…राक्षस हूं.”

The Raja Saab 2

द राजा साब

4. हॉरर-कॉमेडी में एक्शन

स्त्री हो या मुंज्या, हॉरर कॉमेडी फिल्म में आम तौर पर हॉरर और कॉमेडी पर ही फोकस होता है, पर क्योंकि इस फिल्म में प्रभास जैसा एक्शन स्टार है तो इसमें एक्शन भी ज़ोरदार होने वाला है. ट्रेलर में प्रभास जमकर एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक जगह वो कहते हैं, “स्टार टू स्टार…स्टार वॉर्स.” इसके बाद वो मगरमच्छ से लड़ते, घुड़सवारी करते और ट्रेन पर दिल थाम देने वाले एक्शन करते दिखाई दिए हैं. साथ ही वो तलवारबाजी भी करते दिख रहे हैं.

5. दमदार VFX-बमफाड़ BGM

हॉरर फिल्म की जान हमेशा से बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) ही रहा है. अब तकनीक के आगे बढ़ने के साथ इसमें वीएफएक्स भी अहम हो गया है. इन दोनों मामलों में भी प्रभास की फिल्म का ट्रेलर काफी आगे दिख रहा है. शुरुआत से अंत तक आपको भर भर कर वीएफएक्स का कमाल दिखाई देगा. इसके अलावा इसमें थामम ने संगीत दिया है. बीजीएम ऐसा है कि आप स्क्रीन से नज़र नहीं हटा पाएंगे.

‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है. टीजी विश्व प्रसाद, और कृति प्रसाद ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मेकर्स का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर सेट तैयार किया था. फिल्म का बजट भी भारी भरकम है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को तैयार करने पर 400 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. अगले साल 9 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xzDqnUm