The Raja Saab: दुनिया का सबसे बड़ा सेट, 1200 वर्कर्स… प्रभास की ‘द राजा साब’ ने रिलीज से पहले ही कर दिया कमाल
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में कई कमाल के विजुअल इफेक्ट्स हैं, जो फुल हॉरर फिल्म का मजा दे रहा है. हालांकि, फिल्म में शूटिंग से भी जुड़े कई कमाल के फैक्ट्स भी है.
जानकारी के मुताबिक, 'द राजा साब' की शूटिंग जिस सेट पर हुई है, वो अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा सेट तैयार किया गया है. फिल्म में हवेली का सेट 35 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
इस सेट को तैयार करने में 4 महीने का समय लगा था और इसको बनाने में 1200 वर्कर्स लगे थे. मेकर्स की तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि दुनिया के किसी भी सेट का फ्लोर इतना बड़ा नहीं है.
हालांकि, फिल्म में हवेली के अलावा भी सेट हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक उनको लेकर खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म में तीन एक्ट्रेस मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार प्रभास के साथ रोमांस करते दिखने वाली हैं.
जानकारी के मुताबिक, 'द राजा साब' 400-500 करोड़ रुपए के बजट बन बनी फिल्म है. इसके इफेक्ट्स की तारीफ हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के 40 मिनट के क्लाइमैक्स को शूट करने में 120 दिनों का वक्त लगा था.
वहीं VFX टीम को फिल्म का विजुअल्स प्रोसेस करने में 300 दिन से ज्यादा का वक्त लगा था. हालांकि, ट्रेलर में फिल्म का इफेक्ट देखा जा सकता है, जिसमें हॉरर सीन को काफी मजेदार ढंग से दिखाया गया है.
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के माने, तो फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का भी स्पेशल अपियरेंस होने वाला है. फिल्म में संजय दत्त, बोमन ईरानी कॉमेडी एक्टर्स ब्रह्मानंदम और योगी बाबू शामिल हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z3uFfhV
Leave a Reply