महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने घर उसके नाम नहीं करने के कारण अपने 46 वर्षीय पति पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यहां वागले एस्टेट इलाके में रहने वाले अकाउंटेंट को सोमवार को हुई इस घटना में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों की शादी इसी साल जून में हुई थी।
श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पति ने अपना घर अपनी पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि महिला ने कथित तौर पर रसोई के चाकू और धातु के चाय के बर्तन से अपने पति पर हमला किया। इसके बाद व्यक्ति घर से बाहर निकल गया, खून की उल्टी की और सड़क पर गिर पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि उसे बाद में लोकमान्य अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने अपनी पिछली शादी की बात छिपाई थी और उससे शादी करने से पहले तलाक नहीं लिया था।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके जानबूझकर चोट या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच जारी है।
https://ift.tt/XKUPgtQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply