Thamma Trailer Release: प्यार, खौफ और कॉमेडी… ‘स्त्री’ के बाद ‘थामा’ का वार, आयुष्मान-रश्मिका रोमांस, नवाजुद्दीन लगाएंगे वैम्पायर का तड़का
मैडॉक फिल्म्स की पिक्चर स्त्री को लोगों ने खूब प्यार दिया है, अब ये प्रोडक्शन हाउस नई हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहा है, जिसका टाइटल है ‘थामा’. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ में लीड रोल निभा रहे हैं, हालांकि साथ में फिल्मी दुनिया के कई कमाल के एक्टर्स भी शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज हो चुका है, जो कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन का भी भरपूर डोज देने वाला है.
दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में ‘थामा’ दस्तक देने वाली है, जो लोगों को हंसाने के साथ ही साथ रोमांस और खौफ साथ में फील करवाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का रोमांटिक पेयर लोगों के लिए बिल्कुल नया होने वाला है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हॉरर कैरेक्टर लोगों को डराने के साथ ही एक्टर के कमाल के डायलॉग के साथ हंसाने का भी काम करेगी.
वैम्पायर की कहानी
‘थामा’ मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनीवर्स की ये पांचवी फिल्म होने वाली है. परेश रावल फिल्म में आयुष्मान खुराना के पिता के किरदार में दिख रहे हैं. ये पहली फिल्म होने वाली है, जिसमें वैम्पायर की कहानी को मजाकिया ढंग से दिखाया गया है. फिल्म में ‘पंचायत’ फेम ‘प्रहलाद चा’ यानी फैजल मलिक भी शामिल हैं, जो कि पुलिस वालों के किरदार में नजर आएंगे. वहीं बाहुबली के कटप्पा ‘थामा’ में सारकास्टिक कॉमेडी करते दिखने वाले हैं.
कब होगी रिलीज?
‘थामा’ के ट्रेलर से ये फिल्म काफी मजेदार लग रही है, हालांकि फिल्म के रिलीज के बाद से इसका असल पता चलेगा. 21 अक्टूबर को ‘थामा’ रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस में ‘थामा’ बनने की होड़ लगने वाली है. बैताल और इंसान के बीच की ये कहानी काफी कमाल की वाइब दे रही है. फिल्म के ट्रेलर के बीच बीत में कमाल की पंच लाइन्स भी हैं, जो कि काफी रिलेटेबल है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j92TXOc
Leave a Reply